Homeबोकारोबकरी चर कर घर लौटी, लेकिन चरवाहा नहीं लौटा… गांव में छाया...

बकरी चर कर घर लौटी, लेकिन चरवाहा नहीं लौटा… गांव में छाया मातम

बकरी चर कर घर लौटी, लेकिन चरवाहा नहीं लौटा… गांव में छाया मातम
गोमिया: गोमिया थाना क्षेत्र के होसिर मियां बांध गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब बकरी चराने गए 65 वर्षीय वृद्ध अघनु रविदास की तालाब में डूबने से मौत हो गई। रोज की तरह अघनु अपनी बकरी लेकर खेत और बारी गए थे। काम खत्म करने के बाद वह होसिर सबदी टांड़ स्थित देवान बांध तालाब में स्नान करने गए, लेकिन लौटकर घर नहीं आए।
शाम तक जब बकरी तो घर लौट आई, मगर अघनु नहीं, तो परिजनों को चिंता हुई और उन्होंने खोजबीन शुरू की। तालाब किनारे उनके चप्पल और कपड़े मिले, जिससे अनहोनी की आशंका और गहरी हो गई। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान वह फिसलकर गहरे पानी में चले गए और डूब गए।
लगातार बारिश से तालाब का जलस्तर काफी बढ़ा हुआ था, जिससे खोज में मुश्किलें आईं। ग्रामीणों की मदद से बुधवार दोपहर उनका शव तालाब से बाहर निकाला गया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट भेजा और बाद में परिजनों को सौंप दिया। अघनु रविदास अपने पीछे पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा छोड़ गए हैं। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!