Homeझारखंडबड़बिल और बाँसपानी रेल खंड के बीच संयोगिकरण बना सपना

बड़बिल और बाँसपानी रेल खंड के बीच संयोगिकरण बना सपना

बड़बिल और बाँसपानी रेल खंड के बीच संयोगिकरण बना सपना

सिद्धार्थ पांडेय/चाईबासा
दक्षिण पूर्व रेलवे के चक्रधरपुर रेल मंडल के राजखरसवां खण्ड में स्थित क्योंझर जिले में बड़बिल और बांसपानी के बीच रेल संयोगीकरण की समस्या क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी चिंता का विषय है. भाजपा के वरिष्ठ नेता आर के प्रधान ने बताया कि यह मुद्दा लगभग सात वर्ष पूर्व रेल बजट में शामिल किया गया था, लेकिन अभी तक इस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई है.

क्योंझर जिले के निवासियों की लंबे समय से यह मांग रही है कि बड़बिल – बांसपानी रेलमार्ग का संयोगीकरण किया जाए, जिससे यात्रा समय में कमी आए और सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी हो. यह क्षेत्र खनन क्षेत्र है और यहां से खनिजों का परिवहन सड़कों और रेल के माध्यम से होता है. सड़क दुर्घटनाओं की बढ़ती घटनाओं के कारण स्थानीय लोगों में नाराजगी और आक्रोश है.

भाजपा नेता आर के प्रधान ने कहा कि इस रेलमार्ग के निर्माण से बड़बिल, बोलानी और अन्य क्षेत्रों के लोग सीधे क्योंझर, नई दिल्ली और अन्य महत्वपूर्ण स्थानों से जुड़ सकेंगे। साथ ही, खनिजों का सुरक्षित और त्वरित परिवहन संभव हो सकेगा.

राज्य सरकार ने जिला खनिज फाउंडेशन कोष से रेल संयोगीकरण का प्रस्ताव रखा था, जिसमें 363.38 करोड़ रुपये की लागत निर्धारित की गई थी, लेकिन अभी तक परियोजना शुरू नहीं हो पाई है. स्थानीय लोग और बुद्धिजीवी वर्ग अब इस मुद्दे को पूर्वी तट रेलवे में शामिल करने की मांग कर रहे हैं ताकि परियोजना पर कार्यवाही हो सके और क्षेत्र का विकास सुनिश्चित हो.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!