Homeजमशेदपुरबड़ाजामदा क्षेत्र में डीएवी स्कूल खोलने की हो रही है मांग

बड़ाजामदा क्षेत्र में डीएवी स्कूल खोलने की हो रही है मांग

बड़ाजामदा क्षेत्र में डीएवी स्कूल खोलने की हो रही है मांग

सिद्धार्थ पांडेय/गुवा
बड़ाजामदा क्षेत्र में दयानंद एंग्लो वैदिक (डीएवी) संस्था के संचालन से डीएवी स्कूल खोलने की मांग पर जोरदार चर्चा हो रही है। समाजसेवी आलोक दत्ता ने बताया कि क्षेत्र के दर्जनों ग्रामीणों ने अपील की है कि बड़ाजामदा के बच्चों को गुवा और नोवामुंडी आने-जाने में कई परेशानियों का सामना करना पड़ता है। यदि बड़ाजामदा में डीएवी स्कूल खुलता है, तो आसपास के पंचायतों और दूर-दराज के क्षेत्रों के बच्चे भी आसानी से पढ़ाई कर सकेंगे।

जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन ने कहा कि स्कूल के संचालन के लिए टाटा स्टील लॉन्ग कंपनी की संबद्धता अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि लोगों के सपनों को साकार करने के लिए डीएवी पब्लिक स्कूल की नींव रखी जानी चाहिए, जिससे बच्चों को अच्छी शिक्षा और संस्कार मिल सके।

समाजसेवी आलोक दत्ता ने बताया कि बड़ा जामदा फुटबॉल ग्राउंड के पास लगभग 2000 एकड़ जमीन एक संस्था द्वारा स्कूल खोलने के लिए उपलब्ध कराए जाने का आश्वासन दिया गया है। डीएवी संस्था ने झारखंड के सुदूर इलाकों में बच्चों को बेहतर शिक्षा और चरित्र निर्माण के साथ मानवीय गुणों को संचारित करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है, और इसका कोई विकल्प नहीं है।

RELATED ARTICLES

Most Popular