HomeBlogबारिश ने खोल दी भ्रष्टाचार की पोल, 15 दिन पहले बनी पीसीसी...

बारिश ने खोल दी भ्रष्टाचार की पोल, 15 दिन पहले बनी पीसीसी सड़क पर दरार, जांच की मांग तेज

बारिश ने खोल दी भ्रष्टाचार की पोल, 15 दिन पहले बनी पीसीसी सड़क पर दरार, जांच की मांग तेज
गोमिया
गोमिया प्रखंड के चतरोचट्टी थाना क्षेत्र स्थित बडकीसीधावारा और बेंदी गांव के बीच ग्रामीण कार्य विभाग, कार्य प्रमंडल द्वारा बनी पीसीसी सड़क भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। यहां उच्च स्तरीय पुल का निर्माण कराया गया है। कुछ दिन पहले पुल को जोड़ने वाली संपर्क पथ का निर्माण हुआ था। वैसे बोर्ड पर 2024 में ही कार्य को संपन्न दिखाया गया है। मगर अभी भी कार्य पूर्ण नहीं हुआ है। इधर कुछ दिन की बारिश ने सड़क निर्माण की गुणवत्ता की पोल खोल दी है। पुल के दोनों किनारे संपर्क पर दरार पड़ गई है।
ग्रामीणों ने बताया कि केकैया नदी पर पुल और सड़क बनने से झुमरा पहाड़, रामगढ़ और रांची जाने के लिए चतरोचट्टी से विष्णुगढ़ प्रखंड के ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक हो गया है। यह क्षेत्र नक्सल प्रभावित है, इसलिए यह सड़क यहां के लोगों के लिए जीवनरेखा समान है। लेकिन घटिया निर्माण के कारण ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।
बडकी सीधावारा, बेंदी, नावाडीह और मुरपा गांव के ग्रामीणों—डुमरचंद महतो, अनिल महतो, चिंतामन महतो, सुरेश महतो, खीरो महतो, राजेश महतो और वीरेन्द्र महतो—ने ठेकेदार पर घटिया कार्य का आरोप लगाते हुए विभाग और राज्य सरकार से उच्च स्तरीय जांच की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में इस तरह की अनियमितताएं विकास के प्रयासों को धक्का पहुंचा रही हैं।
इस संबंध में आरईओ के कार्यपालक अभियंता श्रवण कुमार से पूछा तो उन्होंने कहा कि यदि सड़क के बीच दरार पड़ गई है तो इसकी जांच कराई जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!