HomeBusinessबिंजा रोड, सांकुल (पतरातु) में भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन,...

बिंजा रोड, सांकुल (पतरातु) में भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन, स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

बिंजा रोड, सांकुल (पतरातु) में भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप का भव्य उद्घाटन, स्थानीय लोगों में खुशी की लहर

डेस्क/सुरेन्द्र

बिंजा रोड स्थित सांकुल (पतरातु) में आज क्षेत्रवासियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत हुई। सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी राजु रविदास द्वारा स्थापित भारत पेट्रोलियम पेट्रोल पंप का उद्घाटन पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि और युवाओं की उपस्थिति रही।

oplus_0

कार्यक्रम की शुरुआत नारियल फोड़कर और फीता काटकर की गई। उद्घाटन समारोह में वक्ताओं ने इस पहल को क्षेत्र के लिए “सुविधा और रोजगार का द्वार” बताया।

क्षेत्र के लोगों को मिलेगी राहत

राजु रविदास ने उद्घाटन के दौरान कहा,
“इस इलाके में लंबे समय से पेट्रोल-डीजल की उपलब्धता को लेकर लोगों को दूर दराज जाना पड़ता था। मैंने यह महसूस किया कि अगर अपने गांव में ही ऐसी सुविधा हो तो समय, पैसा और मेहनत – तीनों की बचत होगी।”

उन्होंने बताया कि इस पंप के संचालन से 10 से अधिक लोगों को सीधा रोजगार मिला है, और आने वाले समय में रोजगार के और अवसर सृजित किए जाएंगे।

oplus_0

आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित

यह पेट्रोल पंप न सिर्फ ईंधन की उपलब्धता देगा, बल्कि यहां पेयजल, टॉयलेट, एयर पंप, डिजिटल भुगतान, और शुद्ध माप की सुविधा भी सुनिश्चित की गई है। आगे चलकर यहां ईवी चार्जिंग स्टेशन लगाने की योजना भी है।

समाज सेवा का जज़्बा

राजु रविदास ने यह भी स्पष्ट किया कि उनका उद्देश्य केवल व्यापार करना नहीं, बल्कि अपने क्षेत्र के लोगों की सेवा करना है।

स्थानीय लोगों ने जताया आभार

स्थानीय निवासी मूर्मू जी ने कहा,
“राजु जी ने जो काम किया है, वह सराहनीय है। गांव में यह पहली बार है जब कोई ऐसा काम हुआ जो हम सबके लिए फायदेमंद है।”

राजु रविदास की यह पहल न केवल व्यवसायिक दृष्टिकोण से एक सफल कदम है, बल्कि सामाजिक रूप से भी प्रेरणादायक है। यह पंप बिंजा रोड, सांकुल और आस-पास के गांवों के लिए सुविधा, आत्मनिर्भरता और विकास का प्रतीक बन जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!