बीएसएल विस्तारीकरण के समर्थन में एक मंच पर जुटे सभी संगठन
कुमार अमित के नेतृत्व में हुई संगोष्ठी, बोकारो सिविल सोसायटी के सभी संगठनों ने एक स्वर में किया समर्थन
बोकारो
बोकारो स्टील प्लांट के प्रस्तावित विस्तारीकरण और बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाने की मांग को लेकर चल रहे महाहस्ताक्षर अभियान के तहत एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में बोकारो सिविल सोसायटी से जुड़े सभी गैर-राजनीतिक संगठनों ने एकजुट होकर इस अभियान को समर्थन दिया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विस्थापित संयुक्त मोर्चा के महामंत्री अब्दुल रब अख्तर ने की, संचालन कुमार अमित ने किया और धन्यवाद ज्ञापन विस्थापित नेता निवारण प्रसाद महतो ने किया।
संगोष्ठी की शुरुआत झारखंड के महापुरुषों और शहीद विस्थापित युवा प्रेम महतो को श्रद्धांजलि देकर हुई और समापन राष्ट्रगान के साथ किया गया।
वक्ताओं ने अपने संबोधन में बोकारो स्टील प्लांट के विस्तारीकरण को बोकारो की आवश्यकता बताया और कहा कि इससे न सिर्फ स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि क्षेत्र का समग्र विकास भी होगा।
बोकारो मजदूर समाज के अध्यक्ष राजेश महतो ने कहा कि विस्तारीकरण से विस्थापित और आम नागरिक दोनों लाभान्वित होंगे। स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष एके सिंह ने इसे राष्ट्र की संपत्ति बताते हुए सभी नागरिकों को इसकी सुरक्षा में सहयोग देने की बात कही।
भारतीय मजदूर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष कृष्णा राय ने विस्तारीकरण को बोकारोवासियों का सपना बताया और इसके लिए जनसमर्थन की सराहना की। विस्थापित नेता दिनेश झा ने सभी संगठनों से आह्वान किया कि वे इस मुद्दे पर एकजुट होकर आवाज़ उठाएं।
कर्मचारी पंचायत के महामंत्री रामाकांत वर्मा ने राज्य सरकार से गंभीर पहल की मांग की, जबकि बैंकर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सिद्धेश नारायण दास ने प्रबंधन और आम नागरिकों के बीच संवाद और समन्वय की आवश्यकता बताई।
विस्थापित अप्रेंटिस संघ के आमोद कुमार महतो ने अप्रेंटिस युवाओं के शीघ्र समायोजन की बात कही। फुटपाथ दुकानदार संघ के नेताओं सिकंदर सिंह और रामू भाई ने भी अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प जताया।
विस्थापित संयुक्त परिवार के नेता हसनुल अंसारी ने बीजीएच को सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल बनाए जाने की मांग का समर्थन किया। डिप्लोमा यूनियन के महामंत्री संदीप कुमार ने इस मुद्दे पर मजदूर आंदोलन छेड़ने की बात कही।
विस्थापित नेता सहदेव साव ने रोजगार में विस्थापितों को प्राथमिकता देने की बात रखी, जबकि बीएकेएस के अध्यक्ष हरिओम ने विस्तारीकरण में हो रही देरी को भ्रष्टाचार का परिणाम बताया।
सभी संगठनों ने पोस्टकार्ड और हस्ताक्षर महाअभियान का समर्थन करते हुए इसे राष्ट्रहित से जुड़ा कदम बताया।
संगोष्ठी को सांसद प्रतिनिधि अरविंद राय, बीजीएच के डॉ. सुबोध सिंह, सहोदया स्कूल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष विपुल सिंह, उद्यम संकल्प के राजेश प्रसाद, महिला नेत्री ममता गोस्वामी, सांस्कृतिक मंच के शंकरलाल गोप, बार एसोसिएशन के अमरदीप झा, शशिभूषण विश्वकर्मा, अमरेन्द्र झा, चास उपप्रमुख मोहन चक्रवर्ती, फुटपाथ दुकानदार संघ के हाजी इरसाद अहमद खान, खनन वैज्ञानिक बसंत सिंह, चैम्बर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, सफाई कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष राकेश राम, पूर्व सैनिक परिषद के राकेश मिश्रा, संथाल आदिवासी समिति के कृष्णा हेम्ब्रम व प्रविण हांसदा, सिटी सेंटर ट्रेड एसोसिएशन के महेश गुप्ता और राजकुमार गुप्ता, समाजसेवी गोपाल सिंह सहित कई अन्य लोगों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में चंद्रप्रकाश, शशिभूषण, लालबाबू, जन्मजय गोस्वामी, करण गोराई सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।