बेरमो अनुमंडल में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों संग पत्रकार यूनियन ने मनाया होली मिलन समारोह
अनंत/डेस्क
होली के शुभ अवसर पर बेरमो अनुमंडल के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने मिलकर होली मिलन समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर बधाई दी और सौहार्दपूर्ण माहौल में रंगों का त्योहार मनाया।
इस मौके पर बेरमो अनुमंडल पदाधिकारी (SDM) मुकेश मछुआ, पुलिस उपाधीक्षक (SDPO) वशिष्ठ नारायण सिंह, अंचल अधिकारी (CO) अशोक राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) महादेव कुमार महतो, थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह, पूर्व इंस्पेक्टर महेश प्रसाद सिंह, थाना प्रभारी अजित कुमार, राजू कुमार मुंडा, कांति विलास अविनाश, प्रफुल महतो, दीपक कुमार राणा, जयप्रकाश एका, राजेश कुमार प्रजापति, भजनलाल, विक्रम सिंह, पिंटू महथा, मनीष कुमार, श्रीनिवास, शशि शेखर, उपस्थित थे। वहीं इस समारोह में ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रशांत सिन्हा, संरक्षक नरेश प्रसाद श्रीवास्तव, पंकज पांडेय टिल्लू, अनंत कुमार दास, मो. शमशेर आलम और बीरेन्द्र प्रसाद, कार्यकारी अध्यक्ष बॉबी राज, उपाध्यक्ष मुकेश कुमार, शबा अहमद, पंकज कुमार पांडेय, महासचिव शिवशंकर नोनिया (पप्पू चौहान), सहायक सचिव दिलीप कुमार, जितेन्द्र प्रसाद चौहान, जीवन सागर, कोषाध्यक्ष राजकुमार, उप कोषाध्यक्ष नवीन सिन्हा, सुरेन्द्र मैत्रेय, प्रवीण कुमार एवं प्रदेश कानूनी सलाहकार सुभाष कटरियार शामिल थे।
राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारी भी हुए शामिल:
इस अवसर पर एसोसिएशन के राष्ट्रीय महासचिव प्रितम भाटिया, कार्यकारी अध्यक्ष प्रवीण पांडेय, बोकारो प्रभारी राजेश कुमार सिंह, वरिष्ठ पत्रकार दिनेश बनर्जी, अजय महतो, अमित सत्ता सहित कई गणमान्य पत्रकार उपस्थित रहे।
होली मिलन में सौहार्द और उत्साह का माहौल:
समारोह के दौरान सभी पत्रकारों और अधिकारियों ने आपसी सौहार्द और एकता का परिचय दिया। गुलाल और अबीर लगाकर एक-दूसरे को शुभकामनाएं दी गईं। इस अवसर पर समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने और जनहित से जुड़े मुद्दों को प्रभावी तरीके से उठाने की प्रतिबद्धता भी दोहराई गई।