बेरमो: आउट सोर्सिंग कंपनी में कार्यरत मजदूरों को वेतन मांगना पड़ा भारी
तुगलकी फरमान, एक साथ सभी मजदूरों को काम से हटाया
Kathara: सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह खुली खदान में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी एनईपीएल ने मजदूरों को तुगलकी फरमान जारी करते हुए सभी 136 मजदूरों को काम से हटा दिया है. कंपनी के प्रबंधक ने एक पत्र जारी किया, जिसके माध्यम से कहा कि श्रमिकों और कर्मचारियों के कार्य से कंपनी संतुष्ट नहीं है. इसलिए सभी कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से हटाया जा रहा है. सभी कर्मचारियों की भर्ती की नए सिरे से श्रमिकों के कौशल के अनुसार की जाएगी. पत्र में यह भी लिखा है कि सभी कर्मियों का अब तक वेतन भुगतान कर दिया गया है. इस पत्र में कंपनी के किसी पदाधिकारी का हस्ताक्षर नहीं है.
क्या है मामला
आउट सोर्सिंग कंपनी में कार्यरत 136 मजदूरों का वेतन पिछले तीन माह से नहीं मिला था. बकाया वेतन भुगतान की मांग को लेकर पिछले गुरुवार 19 जुलाई2 को वे विरोध प्रदर्शन किया और कार्य को बाधित कर दिया था. कंपनी इसी बात से नाराज होकर 19 जुलाई तक कार्यरत सभी मजदूरों का बकाया वेतन का भुगतान कर दिया और एक नोटिस जारी कर सभी मजदूरों को काम से हटा दिया. कंपनी के इस तुगलकी फरमान से मजदूरों में असंतोष है और वे चिंतित भी हैं. मजदूरों ने इस संबंध में बताया कि कंपनी जो बात कही है वह पूरी तरह से निराधार है. जब वे काम कर रहे थे तब कुशल थे लेकिन जैसे ही वेतन की मांग किया तो मजदूर अकुशल हो गए. कंपनी अंग्रेजों की तरह व्यवहार कर रही है. इसे बर्दास्त नहीं किया जाएगा.