Homeबोकारोबेरमो एसडीओ ने रूबी कॉल फैक्ट्री में मारा छापा, पांच सौ टन...

बेरमो एसडीओ ने रूबी कॉल फैक्ट्री में मारा छापा, पांच सौ टन कोयला जब्त, दो गिरफ्तार

बेरमो एसडीओ ने रूबी कॉल फैक्ट्री में मारा छापा, पांच सौ टन कोयला जब्त, दो गिरफ्तार

Nawadih: नावाडीह थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कोयला का कारोबार चल रहा है. इस मामले का भंडाफोड़ तब हुआ जब बेरमो एसडीओ ने देर रात छापेमारी की. छापेमारी के बाद अवैध कोयला के कारोबारियों में हड़कंप है. बता दें कि बेरमो एसडीओ अशोक कुमार नावाडीह थाना के कुछ दूरी पर चिरुडीह पेट्रोल पंप के निकट रूबी कॉल ब्रिकेट्स में छापेमारी की. इस दौरान नावाडीह के बीडीओ प्रशांत कुमार हेम्ब्रम और सीओ अभिषेक कुमार भी साथ थे. इस संबंध में एसडीओ अशोक कुमार ने बताया कि फैक्टरी में सैकड़ों टन कच्चा और पोड़ा कोयला जमा था. करीब पांच सौ टन कोयला जब्त किया गया है. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि संबंधित के विरोध कानूनी कार्रवाई की जा रही है. मौके से टीम ने 04 पिक अप वैन, 03 ट्रक, एक मेक्सिको वाहन, तीन बाइक को जब्त किया गया है.

फैक्टरी में मौजूद कर्मचारियों से कागजात मांगे गए, लेकिन वे तत्काल फैक्टरी में कागजात दिखाने में असमर्थ रहे. उन्होंने बताया कि पहले से ही सूचना मिल रही थी कि नावाडीह थाना क्षेत्र में अवैध रूप से कोयला का कारोबार किया जा रहा है. उसी सूचना के आधार पर छापेमारी की गई. उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर अवैध कारोबार नहीं चलने दिया जाएगा.

कोयला का सेंपल की होगी जांच

एसडीओ ने बताया कि फैक्टरी में जो कोयला मिला है वह किस कोलियरी का है, उसकी जांच कराई जाएगी. इसके लिए कोयला का सेंपल लिया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular