Homeबोकारोबेरमो: ऑटो पलटने से राशन दुकानदार की मौत

बेरमो: ऑटो पलटने से राशन दुकानदार की मौत

बेरमो: ऑटो पलटने से राशन दुकानदार की मौत

Bermo: बेरमो थाना क्षेत्र के रामविलास हाई स्कूल के पास एक ऑटो (संख्या JH10Ay 9720) के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मृतक की पहचान शिवनंदन साव (उम्र 40 वर्ष) है, जो नावाडीह के आहरडीह गांव के रूप में हुई है. वह कथारा 4 नंबर में राशन की दुकान चलाता था. वह कथारा से ऑटो पकड़कर फुसरो जा रहा था. रामविलास हाई स्कूल बेरमो के निकट ऑटो पलट गई. इस दुर्घटना में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अग्रतर कार्रवाई कर रही है. हादसे के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

RELATED ARTICLES

Most Popular