Homeबोकारोबेरमो और गोमिया विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया जोर पर, कुल 38 प्रत्याशियों...

बेरमो और गोमिया विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया जोर पर, कुल 38 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र

बेरमो और गोमिया विधानसभा में नामांकन प्रक्रिया जोर पर, कुल 38 प्रत्याशियों ने खरीदे नामांकन पत्र
तेनुघाट
झारखंड में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया तेज होती जा रही है। बेरमो और गोमिया विधानसभा सीटों के लिए शनिवार को नामांकन पत्र खरीदने की होड़ रही.

बेरमो विधानसभा:

बेरमो विधानसभा क्षेत्र से शनिवार को राष्ट्रीय मजदूर एकता पार्टी के नारायण गिरी और निर्दलीय उम्मीदवार तीर्थनाथ आकाश ने नामांकन पत्र खरीदा. अब तक इस सीट से 17 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र खरीदे हैं.

नामांकन दाखिल:

भाजपा: रवींद्र कुमार पांडेय
कांग्रेस: कुमार जयमंगल सिंह
अन्य 15 प्रत्याशियों का नामांकन बाकी है।

गोमिया विधानसभा:

गोमिया विधानसभा क्षेत्र से शनिवार को सात और उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र खरीदे. अब तक 21 प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किए हैं.

शनिवार को नामांकन पत्र खरीदने वाले:

संपूर्ण भारत क्रांति पार्टी: देवनारायण मुर्मू
बहुजन समाज पार्टी: छोटन राम महली
निर्दलीय: प्रकाश लाल सिंह, संतोष कुमार नायक, चितरंजन साव, बबीता कुमारी, राजेश करमाली

नामांकन दाखिल:

आजसू पार्टी: डॉक्टर लंबोदर महतो
झामुमो: योगेंद्र प्रसाद महतो
निर्दलीय: इफ्तेखार महमूद
अन्य प्रत्याशियों का नामांकन अभी बाकी है.

चुनावी हलचल बढ़ी

जैसे-जैसे नामांकन की अंतिम तिथि नजदीक आ रही है, प्रत्याशियों में हलचल बढ़ गई है. दोनों विधानसभाओं में अलग-अलग दलों और निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन प्रक्रिया में भाग लेना शुरू कर दिया है, जिससे आगामी चुनावी मुकाबला दिलचस्प होने की उम्मीद है.

RELATED ARTICLES

Most Popular