बेरमो की प्रमुख खबरें
जलापूर्ति बाधित होने से भड़का आक्रोश, महिलाओं ने किया प्रदर्शन
बेरमो
फुसरो नगर परिषद क्षेत्र की भेड़मुक्का बस्ती, पटेल नगर और मधुकनारी बस्ती में पिछले दस दिनों से पानी की आपूर्ति ठप पड़ी है। इस जल संकट से परेशान महिलाओं और युवतियों ने टब, जार, बाल्टी आदि लेकर सड़क पर उतरकर नगर परिषद के खिलाफ नारेबाजी की। वार्ड संख्या 24 की महिलाओं ने बताया कि बार-बार शिकायत के बावजूद फिल्टर प्लांट के कर्मी सिर्फ आश्वासन दे रहे हैं, लेकिन पानी की सप्लाई शुरू नहीं हो रही है। स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द समस्या का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
मंइयां सम्मान योजना के लिए लगा कैंप
बेरमो
नगर परिषद फुसरो की ओर से मंइयां सम्मान योजना के लाभुकों की समस्याओं को हल करने के लिए फिलडक्वारी स्थित सीसीएल सामुदायिक भवन में कैंप का आयोजन किया गया। वार्ड 1 से 6 तक के सैकड़ों लाभुकों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराईं, लेकिन अधिकांश समस्याओं का समाधान नहीं हो सका। कैंप में अंचल के कंप्यूटर ऑपरेटर, बाल विकास कार्यालय के प्रतिनिधि और आंगनबाड़ी सेविकाएं तो मौजूद थीं, लेकिन बैंक अधिकारियों और पुलिस प्रशासन की गैरमौजूदगी के कारण कोई ठोस कार्य नहीं हो पाया। अंचल के सीआई रवि कुमार ने बताया कि पोर्टल की तकनीकी दिक्कतों के कारण पैसा ट्रांसफर में परेशानी हो रही है। यह कैंप 29 मार्च तक विभिन्न वार्डों में आयोजित किया जाएगा।
जरीडीह बाजार में नमामि गंगे अभियान के तहत सफाई व वृक्षारोपण
बेरमो
बुधवार को नमामि गंगे अभियान के तहत जरीडीह बाजार स्थित दामोदर नदी तट की सफाई की गई और आसपास वृक्षारोपण किया गया। संध्या को दामोदर नदी की पूजा और आरती भी संपन्न हुई। कार्यक्रम में प्रखंड विकास पदाधिकारी मुकेश कुमार, पंचायत राज पदाधिकारी मिथिलेश पांडे, जरीडीह पूर्वी पंचायत की मुखिया कंचन देवी, अग्रवाल कल्याण महासभा के प्रदेश अध्यक्ष अनिल अग्रवाल, समाजसेवी बबलू भगत, रॉबिन कसेरा, प्रदीप साव, नीरज कुमार, पंचायत समिति सदस्य, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जल सहिया सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।