बेरमो के झामुमो नेता कल्पना सोरेन से मिलकर दी जीत की बधाई
Bermo: झारखंड मुक्ति मोर्चा बेरमो के नेताओं ने गांडेय विधानसभा के उप चुनाव में जीत दर्ज करने वाली पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना मुर्मू सोरेन से मुलाकात कर उन्हें बधाई दी. झामुमो नेता ने इस जीत के साथ-साथ लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन के द्वारा जीते गए पांच सीटों के लिए भी कल्पना सोरेन को बधाई दी. उन्होंने स्टार प्रचारक के रूप में कल्पना मुर्मू सोरेन के द्वारा की गई जी तोड़ मेहनत को इस जीत का श्रेय देते हुए विधानसभा चुनाव में और बेहतर परिणाम की उम्मीद जताते हुए अभी से तैयारी में लग जाने का आग्रह भी किया. गांडेय विधायक कल्पना सोरेन ने विधानसभा उपचुनाव और लोकसभा की पांच सीटों पर इंडिया गठबंधन की जीत को कार्यकर्ताओं की मेहनत का परिणाम बताया. इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष घुनु हांसदा, वरीय नेता भोलू खान, फुसरो नगर अध्यक्ष दीपक महतो,उपाध्यक्ष टीकू महतो, इमरान खान आदि लोग मुख्य रूप से शामिल हुए.