Homeबोकारोबेरमो कोयलांचल में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न

बेरमो कोयलांचल में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न

बेरमो कोयलांचल में मुहर्रम का पर्व शांतिपूर्ण सम्पन्न

Bermo: बेरमो कोयलांचल क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार शांतिपूर्ण और हर्षोल्लास वातावरण में संपन्न हुआ. विभिन्न इमामबाड़ा से ताजिया निकाला गया, जो गांव के विभिन्न टोले- मोहल्ले से होकर निर्धारित रूट से पुनः इमामबाड़ा वापस लौट गया. बेरमो के फुसरो, नावाडीह, बोकारो थर्मल, खेतको, गोमिया प्रखंड के साड़म, सवांग, महुआटांड़, चतरोचट्टी थाना क्षेत्र में मुहर्रम का त्योहार शान्ति पूर्ण तरीके से संपन्न हो गया. इस दौरान लाठी खेल प्रतियोगिता, तलवार बाजी का खेल सहित युवकों द्वारा कई खेल का प्रदर्शन किया.
इस बीच लोगों ने या हुसैन-या हुसैन आदि धार्मिक नारे लगाए. त्यौहार के मद्देनजर एक ओर जहां शांति समिति के सदस्य सक्रिय थे, वहीं दूसरी ओर पुलिस प्रशासन मुस्तैदी थी.

गोमिया प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत साड़म के संतोषी मन्दिर स्थित मैदान में लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस खेल में प्रतिभागियों द्वारा एक से बढ़कर एक लाठी खेल का प्रदर्शन करते हुए हैरत अंगेज करतब दिखाया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह मौजूद थे. उन्होंने कहा कि लाठी खेल भारतीय संस्कृति का देन है, वहीं बेरमो एसडीओ अशोक कुमार एसडीपीओ बशिष्ठ नारायण सिंह, गोमिया बीडीओ महादेव महतो, थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, प्रो धनंजय रविदास सहित पुलिस और प्रशासन के लोग मौजूद थे.
एसडीओ अशोक कुमार ने कहा कि अनुमंडल क्षेत्र में पुलिस और प्रशासन मुस्तैद है और अभी तक शांति पूर्ण है.
साड़म के कार्यक्रम में अलीमुद्दीन राय, शेर मोहम्मद, फरीद राय, गुलाम मुस्तफा, हैदर बाबू, हरून बाबू, मो सबीर, आरिफ, इस्लाम राय, भगवान दास, मोहन चौधरी, सहित अन्य लोग शामिल थे.

फुसरो के विभिन्न समितियों द्वारा जुलूस निकाला गया. फुसरो के रहीमगंज, राजानगर, भेडमुकका, करगली बाजार, अमलो सहित अन्य कई जगह के जुलूस फुसरो के काश्मीर क्लोथ स्टोर और करगली बाजार पहुंचा. सभी अखाड़ा कमेटियों का मिलन करगली बाजार मे हुआ.

बेरमो थाना प्रभारी अशोक सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शांति व्यवस्था बनाने में लगे थ. विधि व्यवस्था को लेकर अनुमंडल पदाधिकारी अशोक कुमार, सीओ संजीत कुमार एवं बीडीओ मुकेश कुमार ने सभी जगहों का जायजा लिया.

मौके पर पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, समाजसेवी डॉक्टर उषा सिंह, विघायक प्रतिनिधि उत्तम सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष छेदी नोनिया सहित परवेज अख्तर, रवीन्द्र मिश्रा, गणेश मल्लाह, दिनेश सिंह, इलियास हुसैन, मंजूर हुसैन उर्फ जिया, मोहम्मद कलाम खान, महबूब आलम, जावेद खान, भोलू खान, सलीम जावेद उर्फ मोती, सउद आलम, योगेश तिवारी,आबिद हुसैन आदि अखाड़ा कमेटी के साथ जुलूस में शामिल हुए.

RELATED ARTICLES

Most Popular