बेरमो: कोयला धुलाई से सड़कें हुई खराब, राहगीरों को हो रही है परेशानी
Bermo: बेरमो प्रखंड के 4 नंबर से अंबेडकर चौक की ओर जाने वाला हीरक मार्ग कोयला परिवहन से पूरी तरह से टूट गया है और गड्ढायुक्त हो गया है. इसके कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बीआरओ और सीसीएल बीएंडके प्रबंधन ने इस मार्ग की मरम्मत पर कोई ध्यान नहीं दिया है, जिसके चलते स्थानीय लोगों को आवागमन में असुविधाएं हो रही हैं.
लंबे समय से इस मार्ग पर कोयला वाहनों के परिवहन की वजह से यह मार्ग जर्जर हो गया है, जिसमें वाहनों के गुजरते ही धूल की गुबार आसपास के स्थानों पर हावी हो जाती है. वहीं मौजूदा समय में बारिश से कीचड़ युक्त सड़क पर फिसलन हो रही है. इस स्थिति में स्थानीय लोगों ने सीसीएल प्रबंधन तक शिकायत दर्ज कर मरम्मत की अपील की है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है.
कोयला परिवहन में लगे ट्रक और हाईवा आए दिन दुर्घटनाओं को अंजाम देते हैं, जिससे लोगों में भय बना रहता है। स्थानीय लोगों ने इस जर्जर सड़कों की मरम्मत की मांग लंबे समय से की है, लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.