बेरमो: खनन विभाग की छापेमारी में अवैध कच्चा कोयला जब्त, 290 टन कोयला बरामद
बेरमो/डेस्क
बोकारो जिला प्रशासन के निर्देश पर खनन विभाग ने पेंक नारायणपुर थाना क्षेत्र के बरई में स्थित आर्या फ्यूल्स प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी कर भारी मात्रा में अवैध कच्चा कोयला जब्त किया. जांच के दौरान लगभग 290 टन कच्चा कोयला, 125 टन पोडा कोयला और 10 टन कोयला डस्ट का अवैध भंडारण पाया गया.
स्टॉक पंजी की मांग पर नहीं मिली जानकारी
जांच टीम ने मौके पर मौजूद मुंशी से स्टॉक पंजी प्रस्तुत करने की मांग की, लेकिन वह दस्तावेज दिखाने में असमर्थ रहा. JIMMS पोर्टल से आर्या फ्यूल्स द्वारा अप्रैल माह में दाखिल मासिक विवरणी की जांच में पाया गया कि रिपोर्ट में केवल 159 टन कच्चा कोयला दर्ज किया गया था.
कोयला और ट्रक जब्त, FIR दर्ज
मासिक विवरणी और वास्तविक भंडारण में अंतर पाए जाने के कारण खनिज को जब्त कर पेंक नारायणपुर थाना को सुपुर्द किया गया. इसी दौरान अवैध खनिज की लोडिंग कर रहे दो ट्रक भी जब्त किए गए और थाने को सौंप दिए गए.
थाने में प्लांट संचालक, ट्रक मालिक, चालक, और अन्य संलिप्त व्यक्तियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. अभियान के दौरान खान निरीक्षक सीताराम टुडू और स्थानीय पुलिसबल मौजूद थे.
खनन पदाधिकारी का बयान
इस कार्रवाई की जानकारी जिला खनन पदाधिकारी रवि कुमार सिंह ने बुधवार शाम को दी. जिला प्रशासन ने चुनाव से पहले अवैध गतिविधियों पर सख्त नजर रखने के निर्देश जारी किए हैं ताकि कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की जा सके.