बेरमो: जनता मज़दूर संघ के नेताओं ने सीएमडी से की मुलाकात, समस्याओं पर की चर्चा
Bermo: सी सी एल मुख्यालय में नये सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह से एचएमएस से संबंद्ध जनता मज़दूर संघ के नेताओं ने मुलाकात की और समस्याओं पर चर्चा की. नेताओं ने सीएमडी को वेलफ़ेयर, मेडिकल, पेयजल की समस्या से अवगत कराया. सीसीएल के सभी क्षेत्रों में औद्योगिक समितियों की बैठक निश्चित समय पर नहीं होती है जिसे सही समय पर कराने की मांग की. केन्द्रीय अस्पतालों की समस्यायों से भी अवगत कराया. यूनियन के अध्य्क्ष सह सयुंक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य कमलेश सिंह ने सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह को बुके देकर स्वागत किया. कमलेश सिंह ने श्रमिकों, रैयत विस्थापितों की समस्याओं का निस्तारण करने की मांग की. इस अवसर पर सीसीएल रिजनल सचिव ओम प्रकाश सिंह उर्फ टिंनु सिंह, केन्द्रीय सचिव व सेफ्टी बोर्ड मेंबर रविन्द्र नाथ सिंह, वेलफ़ेयर बोर्ड मेंबर सुखदेव प्रसाद, वरीय उपाध्यक्ष डॉ एसके ओझा, अशोक शर्मा के अलावा क्षेत्रीय अध्यक्ष व सचिव गोलटेंन प्रसाद यादव, विकाश कुमार सिंह, राहुल कुमार, आशिष दुबे, उदय प्रताप सिंह, दुष्यंत पटेल, डी पी सिंह, कामोद प्रसाद, जगदीश महतो, दीपक कुमार, अजय सिंह, संतोष कुमार, राजू महतो, निर्मल सिंह, उमेश प्रसाद, संतोष कुमार आदि मौजूद थे.