Homeबोकारोबेरमो: जारंगडीह कोनार नदी पर क्षतिग्रस्त वैकल्पिक पुल को दुरुस्त करने की...

बेरमो: जारंगडीह कोनार नदी पर क्षतिग्रस्त वैकल्पिक पुल को दुरुस्त करने की मांग उठी

बेरमो: जारंगडीह कोनार नदी पर क्षतिग्रस्त वैकल्पिक पुल को दुरुस्त करने की मांग उठी

कथारा
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस उर्फ बबलू ने जारंगडीह कोनार नदी पर क्षतिग्रस्त वैकल्पिक पुल को दुरुस्त करने की मांग सीसीएल जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी के समक्ष रखी.

समस्या की गंभीरता को देखते हुए जारंगडीह परियोजना पदाधिकारी बिनोद कुमार ने तुरंत क्षतिग्रस्त पुल का निरीक्षण किया. विधायक प्रतिनिधि विल्सन फ्रांसिस ने बताया कि यह पुल जारंगडीह से बनासो मंदिर जाने का मुख्य मार्ग है. वर्तमान में मां बनासो मंदिर में नवरात्र पाठ चल रहा है, और आसपास के क्षेत्रों के साथ-साथ दूर-दराज से भी श्रद्धालु पूजा में शामिल होने आते हैं.

इस क्षतिग्रस्त पुल के कारण भक्तों को आवागमन में असुविधा हो रही है. उन्होंने मांग की कि फिलहाल पुल को ओबी (ओवरबर्डन) भरकर अस्थायी रूप से दुरुस्त किया जाए ताकि लोगों को पूजा-अर्चना के लिए मंदिर तक पहुंचने में कोई समस्या न हो.
इस मौके पर उप प्रबंधक एस के पासवान, रविशंकर दूबे, और मो० ईशाद भी उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular