Homeबोकारोबेरमो: जारंगडीह क्षेत्र के लोगों को रविवार को बीमार होना क्यों है...

बेरमो: जारंगडीह क्षेत्र के लोगों को रविवार को बीमार होना क्यों है मना

बेरमो: जारंगडीह क्षेत्र के लोगों को रविवार को बीमार होना क्यों है मना
वी भारती/कथारा
सीसीएल कथारा क्षेत्र के जारंगडीह स्थित सीसीएल का अस्पताल है, लेकिन अब केवल एक डिस्पेंसरी के रूप में कार्यरत है. रविवार को डिस्पेंसरी बंद रहती है. इसलिए स्थानीय लोगों का कहना है कि यहां के निवासियों को रविवार के दिन बीमार होना मना है. यदि बीमार हो जाते हैं तो इसके लिए डिस्पेंसरी जिम्मेवार नहीं है. स्थानीय लोगों ने बताया कि डिस्पेंसरी बंद रहने से काफी स्वास्थ्य का सामना करना पड़ता है.
जबकि पूर्व में इस अस्पताल में मरीजों को इलाज होता था, लेकिन अब स्थिति परिस्थिति बिल्कुल बदल चूंकि है. यहां एक डाक्टर के भरोसे किसी तरह काम चलता है. रविवार को अस्पताल में ताला लटका रहता है.
हर समय एक डर का माहौल बना हुआ रहता है कि यदि किसी को भी तत्काल इलाज की आवश्यकता पड़ी तो वे क्या करेंगे.
इस मामले को लेकर ग्रामीण काफी चिंतित हैं. जारंगडीह दक्षिणी पंचायत के वार्ड सदस्य गौतम राम ने कहा कि यहां के लोग भगवान भरोसे ही रहते हैं. कहा इस डिस्पेंसरी में एक नर्स भी नहीं है. रविवार के दिन यहां के लोगों को बीमार होने पर आफत का सबब बन जाता है. इस पूरे मामले पर कथारा क्षेत्रीय चिकित्सा प्रभारी से दूरभाष पर संपर्क करने की कोशिश की गई मगर बात नहीं हो सकी.

गौतम राम ने कहा कि सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधक और चिकित्सा प्रभारी को तत्काल हस्तक्षेप कर समाधान निकालने की आवश्यकता है. ग्रामीणों और स्थानीय प्रतिनिधियों ने भी इस मामले में चिंता व्यक्त की है और उचित कदम उठाने की मांग की है.

RELATED ARTICLES

Most Popular