बेरमो थाना में बकरीद पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाने के लिए बैठक संपन्न
Bermo: बकरीद पर्व को शांति व सौहार्दपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से तैयार है. बेरमो बीडीओ मुकेश कुमार की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में बेरमो थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के 12 मस्जिदों में नमाज अदा की जाएगी. उन्होंने समाज के उन लोगों से सावधान रहने की अपील की जो अफवाहें फैलाने की कोशिश करते हैं. सोमवार की सुबह 6:00 से 8:00 बजे के बीच अधिकांश क्षेत्र में बकरीद की नमाज अदा की जाएगी.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेरमो पुलिस के अलावा अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहेगा. पुलिस विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है. उन्होंने शांति समिति के सदस्य, जन संयुक्त समिति के सदस्य और फुसरो नप प्रतिनिधियों से पर्व के दिन तत्पर रहने का अनुरोध किया. भ्रामक और अफवाह फैलाने वाले असामाजिक तत्वों और सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखी जाएगी.
इस मौके पर फुसरो नप के कुमार निशांत, मजदूर नेता महेंद्र कुमार विश्वकर्मा, मोहम्मद परवेज अख्तर, मोहम्मद कलाम खान, दिनेश सिंह, शरण सिंह राणा, मदन महतो, बैजु मालाकार, बैजनाथ महतो, भाई प्रमोद सिंह, कैलाश ठाकुर, विवेश सिंह, मोहम्मद जसीम रजा, मुदसर हुसैन, जवाहरलाल यादव, शंकर राम, मोहम्मद सहजाद, नवल किशोर सिंह आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.