बेरमो: दिनदहाड़े अपराधियों ने युवक की गला रेतकर की हत्या, जांच में जुटी पुलिस
कथारा
बेरमो अनुमंडल के कथारा ओपी थाना क्षेत्र के झिरकी रविदास टोला में एक 25 वर्षीय युवक मनीष रविदास की सोमवार को दिनदहाड़े हत्या कर अपराधी फरार हो गए. यह घटना तब हुई जब युवक दोपहर को खाना खाने के बाद घर पर आराम कर रहा था. ग्रामीणों ने बताया कि जगेश्वर रविदास के पुत्र मनीष दूसरे राज्य में काम करता था. वह आज ही बाहर से घर लौटा था. झिरकी गांव में ही उसका दो मकान है. एक मकान सड़क के किनारे है. वह उसी मकान में दोपहर को अकेले आराम कर रहा था. तभी कुछ आवाज सुनाई दिया तो बगल वाले वहां पहुंचे तो उसकी गंभीर स्थिति को देखा. गला से खून निकल रहा था. उन्होंने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी.

जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मनीष को कथारा अस्पताल लेकर गए. वहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. इस संबंध में कथारा ओपी थाना प्रभारी राजेश प्रजापति ने बताया कि जांच चल रही है. अभी कुछ भी नहीं बताया जा सकता है. जहाँ घटना हुई है उसके बगल में सीसीटीवी कैमरा लगा हुआ है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. कुछ लोगों का कहना है कि एक मोटरसाइकिल सवार मुँह बांधे हुए था जिसके कपड़े पर खून का धब्बा लगा हुआ देखा गया है. घटना के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. जानकारी मिलने के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए हैं। पूर्व जिला परिषद सदस्य प्रकाश लाल सिंह भी अस्पताल पहुंचे और अपराधियों को शीघ्र पकड़ने की मांग की है।