Homeबोकारोबेरमो पुलिस की बड़ी कार्रवाई 6 चोर गिरफ्तार, 52 चोरी के मोबाइल...

बेरमो पुलिस की बड़ी कार्रवाई 6 चोर गिरफ्तार, 52 चोरी के मोबाइल बरामद

बेरमो पुलिस की बड़ी कार्रवाई 6 चोर गिरफ्तार, 52 चोरी के मोबाइल बरामद

कथारा (बेरमो)

बेरमो थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पटेल नगर में छापामारी कर 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इन अपराधियों के पास से 52 चोरी के मोबाइल फोन और अन्य सामान बरामद किया गया है. यह कार्रवाई बेरमो थाना प्रभारी रोहित कुमार सिंह के नेतृत्व में की गई है. इस संबंध में थाना प्रभारी ने प्रेस बयान जारी कर कहा है कि गिरफ्तार अपराधी के नाम टैगोर शेख, मुजारूल मलिक, शाह हुसैन शेख, बासु शेख, और हनीफ शेख मिनाबुल शेख है. ये सभी पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के रहने वाले हैं. पुलिस ने बताया कि ये अपराधी चोरी के मोबाइल फोन खरीद-बेचते थे और कलकत्ता में बेचकर मुनाफा कमाते थे.
बेरमो थाना पुलिस ने इस मामले में विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है. यह कार्रवाई बेरमो थाना क्षेत्र में चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद करेगी.
छापामारी में शामिल पुलिस निरीक्षक रोहित कुमार सिंह, थाना प्रभारी के अलावा पुअनि अरूण कुमार, मो० शाहिद अंसारी, सअनि साजिद हुसैन, मनोहर मंडल, आरक्षी रूपेश कुमार गुप्ता और सुनिल मनोहर थे. यह कार्रवाई पुलिस की सख्ती का परिचायक है और अपराधियों के लिए यह संदेश है कि पुलिस उनकी गतिविधियों पर नजर रखे हुए है.

RELATED ARTICLES

Most Popular