बेरमो पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 12 चोरी की बाइक बरामद, तीन गिरफ्तार
एसपी हरविंदर सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी, फरार सरगना की तलाश तेज
गोमिया
बोकारो पुलिस ने रविवार को मोटरसाइकिल चोरी कांड का पर्दाफाश करते हुए 12 चोरी की बाइक बरामद की और तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह ने कथारा ओपी में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में अमन अली (चटनियां बाग, साड़म), मोहम्मद इन्ताफ उर्फ फुचन राय और मोहम्मद कलाम राय (भाट टोला, साड़म, गोमिया) शामिल हैं। जबकि गिरोह का सरगना आशिक राय उर्फ बड़ा बाबू अब भी फरार है।
एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एसडीपीओ बेरमो तेनुघाट बीएन सिंह के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने गोमिया, कथारा और बोकारो थर्मल थाना पुलिस की संयुक्त छापामारी कर यह सफलता पाई। गिरफ्तार अपराधियों की निशानदेही पर बेड़ा टांड़ दामोदर नदी किनारे झाड़ियों से बाइकें बरामद की गईं। पुलिस जांच में सामने आया कि ये अपराधी लंबे समय से चोरी की घटनाओं में शामिल रहे हैं और इनके खिलाफ गोमिया, महुआटांड़ व रांची में मामले दर्ज हैं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी हरविंदर सिंह ने कहा कि जिले में अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। सीसीएल में ट्रांसफार्मर पार्ट्स और फुसरो में लोहा गोदाम से चोरी रोकने के लिए रात्रि गश्ती बढ़ाई गई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पुलिस खुद भी रात में पेट्रोलिंग का जायजा ले रही है और गोदामों की जांच कराई जाएगी। वहीं, हाल ही में गोमिया में पकड़े गए गांजा मामले पर उन्होंने बताया कि सप्लाई उड़ीसा से हो रही थी, जिसकी चेन तक पुलिस पहुंचने की कोशिश कर रही है।
इस संयुक्त कार्रवाई में बोकारो थर्मल थाना प्रभारी इंस्पेक्टर पिंकु कुमार यादव, गोमिया थाना प्रभारी रवि कुमार, कथारा ओपी प्रभारी राजेश प्रजापति, रवि कुमार चौरसिया, एसआई कृष्णानंद पाठक, गुप्तेश्वर पांडेय समेत कई पुलिस जवान शामिल रहे।