बेरमो: पेक नारायणपुर के जंगल से एके-47 और विस्फोटक बरामद, नक्सलियों के खिलाफ तेज हुआ सर्च अभियान
बेरमो/डेस्क
पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र के जंगल में पुलिस ने सर्च अभियान के दौरान एके-47 राइफल, पेट्रोल बम, कारतूस, मैगजीन और अन्य विस्फोटक सामग्रियां बरामद की हैं। यह अभियान पुलिस, सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन द्वारा चलाया जा रहा है।
कुछ दिन पहले इसी इलाके में पुलिस ने एक महिला समेत दो माओवादियों को मुठभेड़ में मार गिराया था। इसके बाद से लगातार जंगलों में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। बरामद विस्फोटकों को पुलिस ने निष्क्रिय कर दिया है।
एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक की तलाश में पुलिस ने तेज किया अभियान
सुरक्षा बल झूमरा और पेक नारायणपुर थाना क्षेत्र के जंगलों में सर्च अभियान तेज कर चुके हैं। पुलिस की नजर वांछित एक करोड़ के इनामी नक्सली विवेक पर है, जिसकी तलाश में व्यापक स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, माओवादी संगठन यहां दोबारा पांव जमाने की कोशिश कर रहे थे, लेकिन लगातार कार्रवाई के चलते उनकी रणनीति विफल हो रही है। सुरक्षा बलों ने साफ कर दिया है कि नक्सलवाद के खिलाफ यह अभियान और भी सख्त किया जाएगा।