Homeबोकारोबेरमो: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई

बेरमो: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई

बेरमो: प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कलश यात्रा निकाली गई

Bermo: फुसरो नगर परिषद क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड संख्या 02 करगली तीन नंबर धौड़ा स्थित रथ मंदिर के प्रांगण में चार दिवसीय श्री श्री संतोषी माता एवं बजरंगबली जी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया। सैकड़ों महिलाओं ने करगली गेट दामोदर नदी तट पर कलश में जल भरकर पैदल यात्रा की और मंदिर प्रांगण में पहुंचे। आचार्य विष्णुकांत पांडेय एवं रविन्द्र कुमार पांडेय ने पूरे विधि-विधान से पूजन कार्य संपन्न कराया।

कलश यात्रा में संतोषी माता और बजरंगबली जी के भजन-कीर्तन व जयकारों के साथ महिला-पुरुष श्रद्धालुओं ने खुब थिरके। मौके पर कमिटी के सदस्य राजीव सिंह निकुम्भ, मुकेश कुमार झा, नवल किशोर सिंह, मनोज कुमार, रंजन कुमार सिंह, सतेन्द्र यादव, रविकांत सिंह, जीबू विश्वकर्मा, बुद्धि सागर, रिंकु निषाद, योगेश कुमार, बंटी कुमार, राकेश कुमार झा, राकेश कुमार, लक्ष्मीकांत, कृपाशंकर पांडेय, जितेंद्र पांडेय, ईश्वर प्रसाद, किशोरी साव, प्रवीण सिंह, टेकोचंद विश्वकर्मा, पंकज पांडेय, प्रशांत कुमार सिंह उर्फ सन्नी सिंह आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular