HomeBlogबेरमो: भारतीय मजदूर संघ का महाप्रबंधक ढोरी के साथ वार्ता सम्पन्न

बेरमो: भारतीय मजदूर संघ का महाप्रबंधक ढोरी के साथ वार्ता सम्पन्न

बेरमो: भारतीय मजदूर संघ का महाप्रबंधक ढोरी के साथ वार्ता सम्पन्न

Bermo: सोमवार को सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ संबंद्ध भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधि मंडल ढोरी क्षेत्र द्वारा कर्मचारियों के ज्वलंत समस्याओं को लेकर महाप्रबंधक रंजय सिन्हा के साथ बैठक हुई. बैठक में मुख्य रूप से माइंस विस्तारीकरण उत्पादन तथा कर्मचारियों के ज्वलन्त समस्याओं पर चर्चा हुई. इससे पहले ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक को संगठन की ओर से विभिन्न मुद्दों पर अवगत कराया गया. मुख्य रूप से असैनिक विभाग तथा केन्द्रीय आस्पताल ढोरी में विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया. कर्मचारियों के आवास मरम्मत, कॉलोनियों के गार्बेज, नाला साफ-सफाई यूको पार्क, एपीपी, शुद्ध पेय जल केन्द्रीय आस्पताल ढोरी में शव वाहन, तीनों शिफ्ट एम्बुलेंस में ड्राइवर शव गृह, डिजिटल एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड आदि विषयों से ढोरी महाप्रबंधक को भारतीय मजदूर संघ ढोरी के प्रतिनिधिमंडल द्वारा अवगत कराया गया. बैठक में सीसीएल सीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष सह संयुक्त सलाहकार संचालन समिति सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा उपस्थित रहे. समस्याओं के चर्चा के उपरांत महाप्रबंधक रंजय सिन्हा द्वारा सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया गया. मौके पर संत सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप, क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह, ललन मल्लाह, सोमनाथ मिश्रा, शाहनवाज खान आदि उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular