बेरमो: भारतीय मजदूर संघ का 70 वां स्थापना दिवस मनाया गया
Bermo: भारतीय मजदूर संघ (बीएमएस) ने ढोरी खास स्थित सीसीएल सीकेएस के कार्यालय में अपना 70 वां स्थापना दिवस मनाया. इस अवसर पर संघ के पदाधिकारियों ने संगठन का ध्वज फहराया और श्रमिकों के हित में संघर्ष करने का संकल्प लिया.
मुख्य अतिथि पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय ने बीएमएस की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह संगठन राष्ट्र हित, उद्योग हित के बाद श्रमिक हित की बात करता है. बीएमएस एक गैर-राजनीतिक संगठन है, जिसकी सदस्यता 1 करोड़ से भी अधिक है और देशभर में पांच हजार से अधिक इकाइयां कार्यरत हैं. ढोरी जीएम रंजय सिंहा ने कहा कि बीएमएस ने स्वदेशी विचारधारा को अपनाया और शून्य से शिखर तक की यात्रा की है.
सीसीएल सीकेस संयुक्त सलाहकार संचालन समिति के सदस्य रवींद्र कुमार मिश्रा ने संगठन की उपलब्धियों की सराहना करते हुए कहा कि यह सफलता संघ के समर्पित और निष्ठावान कार्यकर्ताओं की निस्वार्थ भाव से की गई मेहनत का परिणाम है. भाजपा नेता पहलाद वर्णवाल और भरत यादव ने बताया कि स्वर्गीय दत्तोपंत ठेंगड़ी ने 23 जुलाई 1955 को भोपाल में बीएमएस की स्थापना की थी.
बेरमो प्रमुख गिरजा देवी, जिप सदस्य नीतू सिंह, और सीसीएल सीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष दिलीप कुमार ने भी बीएमएस की सराहना की. उन्होंने बताया कि वर्ष 1989 बीएमएस के लिए अविस्मरणीय रहा, जब यह संगठन देश का नंबर एक श्रमिक संगठन बन गया. इस अवसर पर सीसीएल से सेवानिवृत्त हुए कर्मियों का स्वागत किया गया.
बालिका उच्च विद्यालय और सरस्वती शिशु विद्या मंदिर टुपकाडीह द्वारा स्वागत गान और सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. अतिथियों ने छात्राओं और समाज में बेहतर काम करने वाली महिलाओं को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया. बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष कुलदीप और संचालन क्षेत्रीय सचिव विनय कुमार सिंह ने किया.
इस कार्यक्रम में एसओपी प्रतुल कुमार, पूर्व प्रमुख अनिता गुप्ता, पूर्व जिलाध्यक्ष जगरनाथ राम, श्रमिक नेता देवतानंद दूबे, अर्चना सिंह, भाई प्रमोद सिंह, दिनेश सिंह, सुरेंद्र गिरी, मंचू सिंह, भरत वर्मा, वैभव चौरसिया, अशोक मिश्रा, बासुदेव मिश्रा, भुनेश्वर यादव, बिरेंद्र गुप्ता, राजेश पासवान, विक्रम पांडेय, अर्जुन सिंह, रामनिहोरा, अनिल सिंह, संजय कुमार पांडेय, प्रेमलता देवी, सुजाता जयोति देवी, अनुभव चक्रवर्ती, सोमनाथ मिश्रा, प्रमोद कुमार गौतम, सुबीर मुखर्जी, अरविंद ठाकुर, बुधन नोनिया, हीरालाल रविदास, नुनुचंद महतो, जमुना नोनिया, गब्बर सिंह, भादो बाउरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.