बेरमो: मंईया सम्मान योजना में लाभुकों की समस्या: अंचल कार्यालय में खुले दो काउंटर
बेरमो/डेस्क
मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को मिलने वाली सहायता राशि में हो रही परेशानियों को लेकर सोमवार को बेरमो प्रखंड कार्यालय में भारी हंगामा, धरना और सड़क जाम हुआ। इसके मद्देनजर प्रशासन ने तुरंत कदम उठाते हुए मंगलवार को अंचल कार्यालय में दो काउंटर खोल दिए। अंचल अधिकारी संजीत कुमार सिंह और प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) मुकेश कुमार पहले से ही सतर्क थे।
काउंटरों पर लाभुकों को उनके खातों में पैसे न आने के कारणों की जानकारी दी जा रही है। अंचल अधिकारी खुद काउंटर पर जाकर महिलाओं की समस्याएं सुन रहे हैं। महिलाएं लाइन में लगकर अपने कागजात की जांच करवा रही हैं ताकि पता चल सके कि उनके पैसे क्यों रुके हुए हैं।
ई-केवाईसी और राशन कार्ड की त्रुटियां बनीं समस्या
अंचल अधिकारी संजीत कुमार सिंह ने बताया कि जिन लाभुकों के खाते में पैसे नहीं आए हैं, उन्हें अपना बैंक खाता ई-केवाईसी करवाना, आधार को बैंक से लिंक करना और आधार को एक्टिवेट करना जरूरी है। कई महिलाओं का नाम राशन कार्ड में न होने के कारण भी उनकी राशि होल्ड कर दी गई है। ऐसे लाभुकों को पहले अपने नाम राशन कार्ड में जुड़वाने होंगे। राशन कार्ड में किसी भी तरह की गलती होने पर उसे सही कराना आवश्यक है।
सीओ ने बताया कि उपायुक्त के निर्देशानुसार नगर परिषद (नप) द्वारा हर वार्ड में कैंप लगाकर ई-केवाईसी की त्रुटियों को ठीक किया जाएगा। हालांकि, सोमवार को आयोजित कैंप बैंककर्मियों की अनुपस्थिति के कारण सफल नहीं हो सका। नप की कार्यपालक अधिकारी को निर्देश दिया गया है कि आगामी कैंपों में बैंककर्मी कंप्यूटर के साथ उपस्थित रहें।
हर पंचायत में समस्या समाधान के लिए बनाए गए केंद्र
बीडीओ मुकेश कुमार ने कहा कि मंईया सम्मान योजना सरकार की अत्यंत महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे किसी लाभुक को वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। जिन महिलाओं के खाते में पैसा नहीं आया है, उन्हें घबराने की जरूरत नहीं है। वे अपने बैंक में जाकर डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) और एनपीसीआई (राष्ट्रीय भुगतान निगम) से जुड़ी प्रक्रियाएं पूरी कर लें।
बीडीओ ने बताया कि सरकार द्वारा दी गई लाभुकों की सूची सभी 19 पंचायत सचिवालयों में चस्पा कर दी गई है। वहां पंचायत सचिव, वीएलई (विलेज लेवल एंटरप्रेन्योर) और मुखिया लाभुकों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं। बोकारो उपायुक्त इस मामले को लेकर गंभीर हैं और अधिकारियों के साथ कई बैठकें कर चुकी हैं। प्रखंड कार्यालय में आने वाले लाभुकों की समस्याओं के समाधान के लिए दो कर्मचारी तैनात किए गए हैं।
चार दिनों में चार कैंप आयोजित करेगी नगर परिषद
नगर परिषद फुसरो के कार्यपालक पदाधिकारी राजीव रंजन ने बताया कि सोमवार को आयोजित कैंप में अधिक भीड़ के कारण इसे बंद करना पड़ा। अब 26 मार्च से 29 मार्च तक चार विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे, जिनका कार्यक्रम इस प्रकार है—
26 मार्च: वार्ड संख्या 1 से 6 के लाभुकों के लिए सीसीएल सभा भवन, फील्डक्यारी में कैंप।
27 मार्च: वार्ड संख्या 7 से 10 के लाभुकों के लिए राजकीय मध्य विद्यालय, न्यू सेलेक्टेड, मकोली में कैंप।
28 मार्च: वार्ड संख्या 13 से 19 और 21 के लाभुकों के लिए मध्य विद्यालय, ढोरी में कैंप।
29 मार्च: वार्ड संख्या 20 से 28 के लाभुकों के लिए वार्ड विकास केंद्र, एबी सिंह पेट्रोल पंप के पास में कैंप।
नगर परिषद ने सभी लाभुकों से अपील की है कि वे इन कैंपों में पहुंचकर अपनी ई-केवाईसी की त्रुटियां ठीक करवा लें और अपनी राशि खाते में प्राप्त करें।