Homeबोकारोबेरमो में हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्योहार मनाया गया

बेरमो में हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्योहार मनाया गया

बेरमो में हर्षोल्लास के साथ बकरीद का त्योहार मनाया गया

Bermo: बेरमो अनुमंडल के विभिन्न क्षेत्रों में सोमवार को त्याग और बलिदान का महापर्व बकरीद हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पूर्व से निर्धारित समयानुसार बकरीद की नमाज अदा की गई और देश में अमन चैन और भाईचारे की दुआएं मांगी गयी. बेरमो के फुसरो, जारंगडीह, कथारा, खेतको, झिरकी, साड़म, होसिर, गोमिया, लटकुट्टा, आईएल मस्जिद मुहल्ला, सवांग महावीर स्थान, बोकारो थर्मल के राजाबाजार, नावाडीह के काछो, नारायणपुर सहित अन्य क्षेत्रों में नमाजियों ने एक दूसरे को गले लगा कर बकरीद की मुबारकबाद दी. इस मौके पर बेरमो पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रही है. 

बकरीद की नमाज अदा करने पहुंचे समाजसेवी सह पूर्व पार्षद मोहम्मद रियाज खान, चेम्बर ऑफ कॉमर्स के मंजूर हुसैन उर्फ जिया, इलियास हुसैन व फैजान अख्तर, झामुमो नेता भोलू खान, कांग्रेसी नेता सलीम जावेद उर्फ मोती, यंग ब्लड केन्द्रीय के अघ्यक्ष जावेद खान बताया कि मुल्क की खुशहाली, तरक्की, शांति और भाईचारे के लिए दुआ मांगी गई है. बकरीद जिसे ईद-उल-अज़हा भी कहा जाता है. यह हजरत इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मनाया जाता है. इस अवसर पर राजनीतिक दलों व सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मुस्लिम भाईयों से गले मिलकर बकरीद की बधाई दी.

बकरीद पर्व को लेकर फुसरो में मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल तैनात

बेरमो-फुसरो के पुराना बीडीओ ऑफिस में बने कंटोल रूम में एसडीएम अशोक कुमार और एसडीपीओ बी एन सिंह ने कहा कि थानाध्यक्षों को सतर्कता बरते जाने का निर्देश दिया गया है. कहा कि मजिस्ट्रेट व पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. संवेदनशील स्थानों में पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ा दी गई है. क्यूआरटी को भी अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया है.  वे स्वयं इसका जायजा भी ले रहे हैं. कुछ संवेदनशील स्थानों को भी चिन्हित किया गया है. इस अवसर पर बेरमो थाना प्रभारी अशोक कुमार, बीडीओ मुकेश कुमार, पुलिस निरीक्षक महेश प्रसाद, कार्यपालक पदाधिकारी गोपेश कुंभकार, मजिस्ट्रेट रंजीत कुमार, अजीत साह, मनोज कुमार, प्रधान सहायक संजय पांडेय आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!