बेरमो: रामनवमी जुलूस के मद्देनजर भारी वाहनों के परिचालन पर रोक
बेरमो/डेस्क
रामनवमी पर्व को देखते हुए प्रशासन ने बेरमो अनुमंडल क्षेत्र में 6 अप्रैल 2025 को भारी मालवाहक वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है। अनुमंडल पदाधिकारी मुकेश मछुआ ने सीसीएल, डीवीसी और अन्य औद्योगिक इकाइयों के महाप्रबंधकों व मुख्य अभियंताओं को पत्र भेजकर इस निर्देश का सख्ती से पालन करने को कहा है।
पत्र में कहा गया है कि रामनवमी के अवसर पर बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में जुलूस निकाले जाएंगे, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल होंगे। जुलूस मुख्य मार्गों से होकर गुजरेगा, जिससे मार्गों पर भारी भीड़ रहेगी। इस दौरान भारी वाहनों के संचालन से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है।
जन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने 6 अप्रैल को सुबह 6:00 बजे से जुलूस समाप्ति तक भारी वाहनों के परिचालन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। संबंधित औद्योगिक इकाइयों को इसका कड़ाई से अनुपालन करने के लिए कहा गया है।