Homeबोकारोबेरमो: रुक्मिणी स्कूल के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण में जाना वाटर ट्रीटमैंट प्लांट...

बेरमो: रुक्मिणी स्कूल के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण में जाना वाटर ट्रीटमैंट प्लांट को

बेरमो: रुक्मिणी स्कूल के बच्चे शैक्षणिक भ्रमण में जाना वाटर ट्रीटमैंट प्लांट को

Bermo: शनिवार को रुक्मिणी देवी पब्लिक स्कूल, फुसरो के कक्षा 7 से 12 तक के लगभग 327 बच्चों ने फुसरो के नवनिर्मित वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट का शैक्षणिक भ्रमण किया. शैक्षणिक भ्रमण प्लांट ऑपरेशन इंचार्ज योगेश कुमार के मार्गदर्शन एवं आनंद किशोर के नेतृत्व में हुआ. सभी बच्चों को 6 समूह में बांटकर भ्रमण करवाया गया, जहाँ योगेश कुमार ने बच्चों को जल के शुद्धिकरण की प्रक्रिया, साफ-सफाई, और प्रयोगशाला में जल की शुद्धता के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

बच्चे इस अनुभव से काफी खुश और उत्साहित नजर आए. इस अवसर पर विद्यालय के उपप्राचार्य गुरुचरण महतो ने कहा कि इस तरह के शैक्षणिक भ्रमण से बच्चों के मानसिक विकास और प्रायोगिक तौर पर सीखने और समझने की कला का भी विकास होता है. इस मौके पर बाला राम, मनोज कुमार, अर्चना कुमारी, रुबी रानी सरकार, सुदीपा ज्योति, सरस्वती सिंह, ओम प्रकाश महतो, रवीन्द्र प्रसाद महतो, सुरज कुमार, अजय रजवार आदि शिक्षक-शिक्षिकाएँ भी मौजूद रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular