बेरमो: लाठी खेल प्रतियोगिता भारतीय परंपराओं की देन है: माधव लाल
Bermo: गोमिया प्रखंड अंतर्गत साड़म के संतोषी मन्दिर स्थित मैदान में 22 जुलाई को लाठी खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इस खेल का आयोजन साड़म राय भाट टोला द्वार किया गया था. लाठी प्रतियोगित में बंगाल, बिहार और झारखंड के खिलाड़ियों ने भाग लिया है. कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व जिला परिषद के सदस्य प्रकाश लाल सिंह ने किया.
प्रतिभागियों द्वारा एक से बढ़कर एक लाठी खेल का प्रदर्शन करते हुए हैरतअंगेज करतब दिखाया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि झारखंड के पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह मौजूद थे. खेल प्रतियोगिता समापन होने के बाद मुख्य अतिथि श्री सिंह व विशिष्ट अतिथि गोमिया बीडीओ महादेव महतो, गोमिया थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता, जिला परिषद के पूर्व सदस्य प्रकाश लाल सिंह द्वारा पुरुस्कार वितरण किया गया. इसके अलावा बेहतर खेल प्रदर्शन करने वाले टीमों को भी पुरष्कृत किया गया. इस अवसर पर समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री माधवलाल सिंह ने कहा कि लाठी खेल भारतीय परंपराओं की देन है. वैसे तो इसका आयोजन हर वर्ष मुहर्रम के अवसर पर होता है, लेकिन साड़म भाट टोला के लोग मुहर्रम के अलावा एक दिन अलग से लाठी प्रतियोगिता आयोजित करते हैं. मौके पर पंसस गीता देवी, पूर्व पंसस ऐनुल अंसारी, मोहन मुरारी चौधरी, वारिस आलम, मोकिम अंसारी, अजीत नारायण प्रसाद, अल्लीमुद्दीन राय, शेर मोहम्मद राय, इस्लाम राय, अब्दुल सरदार राय, राजा बाबू, इम्तियाज अंसारी, राजेश भंडारी, अनील रवानी, सरोज चंद्रवंशी, आकाश राम, पंकज रवानी, अंकुश भंडारी, संजय ठाकुर मौजूद थे.