Homeबोकारोबेरमो विधायक के विरोध के बाद ढोरी अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर आर.एन....

बेरमो विधायक के विरोध के बाद ढोरी अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर आर.एन. झा का स्थानांतरण

बेरमो विधायक के विरोध के बाद ढोरी अस्पताल के सीएमओ डॉक्टर आर.एन. झा का स्थानांतरण
बेरमो/डेस्क
बेरमो विधायक कुमार जयमंगल सिंह के विरोध के बाद केंद्रीय अस्पताल ढोरी के सीएमओ डॉक्टर आर.एन. झा को उनके पद से हटा दिया गया. मामला बीडीए इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल सुनील सिंह के निधन से जुड़ा है.

विधायक के अनुसार, उनके आवासीय कार्यालय में मौजूद प्रिंसिपल सुनील सिंह को हार्ट अटैक आया. तत्काल उन्हें केंद्रीय अस्पताल ढोरी भेजा गया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उनका निधन हो गया. विधायक ने आरोप लगाया कि डॉक्टर आर.एन. झा ने मृतक के शव को ले जाने के लिए एंबुलेंस उपलब्ध नहीं कराई.

इस घटना से नाराज विधायक ने ढोरी क्षेत्र में कोल ट्रांसपोर्टिंग ठप कर दी. सूचना मिलते ही सीसीएल के सीएमडी निलेंदु कुमार सिंह और ढोरी जीएम रंजय सिन्हा ने विधायक से वार्ता की. वार्ता के बाद डॉक्टर आर.एन. झा को तत्काल उनके पद से हटाने का निर्णय लिया गया. इसके बाद ट्रांसपोर्टिंग को पुनः चालू कर दिया गया.
विधायक ने कहा कि यह कदम जनता के हित और क्षेत्र की चिकित्सा व्यवस्था में सुधार के लिए उठाया गया है.

RELATED ARTICLES

Most Popular