Homeबोकारोबेरमो सीओ ने छाई प्रदूषण से प्रभावित ग्रामीणों के साथ की बैठक

बेरमो सीओ ने छाई प्रदूषण से प्रभावित ग्रामीणों के साथ की बैठक

बेरमो सीओ ने छाई प्रदूषण से प्रभावित ग्रामीणों के साथ की बैठक

बेरमो/डेस्क
बेरमो अंचल अधिकारी (सीओ) संजीत कुमार सिंह ने शुक्रवार को फुसरो-जैनामोड़ मार्ग में कोयला और छाई ढुलाई के कारण उत्पन्न प्रदूषण की समस्या पर चर्चा की. उन्होंने हाईवा वाहन मालिकों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि इस मार्ग पर ओवरलोड वाहन नहीं चलेंगे. सभी वाहनों को मोटर अधिनियम का पालन करना होगा और गति सीमा के भीतर चलना अनिवार्य होगा. साथ ही, प्रत्येक वाहन में रूट चार्ट लगाना अनिवार्य होगा.

यह बैठक बेरमो अंचल कार्यालय में हुई, जिसमें प्रदूषण से प्रभावित गांवों – पिछरी, ताँतरी, मानगो, तुपकाडीह और खुंटरी के ग्रामीण शामिल थे. बैठक का उद्देश्य ग्रामीणों की प्रदूषण की समस्या पर चर्चा करना और समाधान निकालना था. यह बैठक उस पृष्ठभूमि में आयोजित की गई थी, जब फुसरो-जैनामोड़ मुख्य मार्ग पर कोयला और छाई ट्रांसपोर्टिंग के खिलाफ 30 सितंबर से ग्रामीणों ने अनिश्चितकालीन चक्का जाम आंदोलन शुरू किया था. पेटरवार थाना प्रभारी के आश्वासन पर कि 4 अक्टूबर को त्रिपक्षीय वार्ता होगी, आंदोलन अस्थायी रूप से स्थगित कर दिया गया था.

बैठक में ग्रामीणों की ओर से आजसू पार्टी के केंद्रीय सदस्य और सांसद प्रतिनिधि सुरज महतो, समाजसेवी आशीष पाल, मानगो के पूर्व मुखिया मंतोष सोरेन, तुपकाडीह के ग्रामीण मो. आरिफ हुसैन, जगदीश केवट, खुंटरी के ग्रामीण देवीलाल हेंब्रम आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे. हाईवा एसोसियेशन की ओर से अध्यक्ष मंटू नायक और सचिव अंशु राय के अलावा कई ग्रामीण, जैसे गुलचंद मिश्रा, बजरंगी मिश्रा, दीपक मिश्रा, रामभजन लायक, अर्जुन सिंह, और चंद्रिका केवट ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए, सीओ संजीत कुमार सिंह ने आश्वासन दिया कि प्रदूषण और ओवरलोडिंग की समस्याओं पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिससे क्षेत्र में रह रहे लोगों को राहत मिल सके.

RELATED ARTICLES

Most Popular