बेरमो: सीसीएल के सीएमडी ने बीएंडके एरिया का किया निरीक्षण
Bermo: सीसीएल के सीएमडी निलेन्दु कुमार सिंह ने शनिवार को बीएंडके क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरे में उन्होंने एकेकेओसीपी, कारो खुली खदानों और साइडिंग का निरीक्षण किया, और कोयला उत्पादन में आ रही अड़चनों को दूर करने के साथ उत्पादन व प्रेषण बढ़ाने के निर्देश दिए.
निरीक्षण के दौरान सीएमडी सिंह ने क्षेत्र के महाप्रबंधक के रामाकृष्णा और अन्य अधिकारियों से वस्तुस्थिति की जानकारी ली. कारो परियोजना में संबंधित अधिकारियों से मिलकर उत्पादन, उत्पादकता और डिस्पैच की जानकारी ली, और माइंस विस्तारीकरण पर हो रही परेशानियों से भी अवगत हुए. बीकेबी ट्रांसपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड आउटसोर्सिंग कोयला फेस पर धीमी गति से हो रहे उत्पादन पर नाराजगी जताते हुए उन्होंने उत्पादन बढ़ाने के निर्देश दिए.
सीएमडी सिंह ने हर परिस्थिति में वार्षिक निर्धारित लक्ष्य पूरा करने का आदेश दिया और बेहतर कोयला उत्पादन की तैयारी में जुट जाने को कहा. उन्होंने कहा कि वे सीसीएल परिवार में वापस आने पर सौभाग्यशाली महसूस कर रहे हैं और सीसीएल के 14 एरिया मिलकर इस वित्तीय वर्ष के एक सौ मिलियन टन कोयला उत्पादन के लक्ष्य को प्राप्त करेंगे.
विस्थापन नीति पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि कंपनी नियमानुसार लंबित मामलों का शीघ्र निपटारा किया जाएगा और देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने के लिए सीसीएल के सभी क्षेत्रों में निरंतर प्रयास जारी रहेंगे.
इस दौरे के दौरान बीएंडके महाप्रबंधक के रामाकृष्णा, कारो पीओ एस के झा, और अन्य अधिकारियों के साथ देवी मंदिर और शनि मंदिर में पूजा-अर्चना भी की गई. उपस्थित अधिकारियों और ग्रामीणों में जीएम के रामाकृष्णा, पीओ के एस गैवाल, एस के झा, वी एन पांडेय, जी मोहंती, सतेंद्र प्रसाद, राजीब कुमार, सतीश कुमार, जी एन सिंह, रणबीर कुमार, जितेंद्र कुमार, एनडी दिवाकर, शंकर झा, विनय रंजन टुडु, मनीष महेशवरी, संजय कुमार, सोहन लाल मांझी, हेमलाल महतो, मेघनाथ सिंह, अजय गंझू, संजय गंझू, अशोक महतो, कामनी देवी, और राम निहोरा सिंह शामिल थे.