बेरमो: सीसीएल में मजदूरों के क्वार्टर और सड़क स्थिति जर्जर
Bermo: सीसीएल बीएंडके में मजदूरों के क्वार्टर और सड़कों की स्थिति अत्यंत जर्जर हो चुकी है, जिसके चलते मजदूर जर्जर क्वार्टरों में रहने को मजबूर हैं. इन क्वार्टरों के पीछे पेड़-पौधे और झाड़ियाँ उग आई हैं, जिससे किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता है.
इस संदर्भ में कोल फील्ड मजदूर यूनियन बीएंडके क्षेत्रीय सचिव और एसीसी सदस्य आभाष चंद्र गांगुली ने कहा कि प्रबंधन इन समस्याओं की अनदेखी कर रहा है और करगली अतिथि गृह और ऑफिसर्स क्लब के सौंदर्यीकरण में लाखों रुपये खर्च किया जा रहा है. क्षेत्र में अन्य अनगिनत कार्य भी किए जा रहे हैं, जिनसे केवल ठेकेदारों को लाभ पहुँच रहा है.
गांगुली ने बताया कि जवाहरनगर, सुभाषनगर, करगली बाजार, घुटियाटांड के माइनस टाइप, ए टाइप सहित घुटियाटांड कॉलोनी के क्वार्टर और सड़कें जर्जर हो चुकी हैं और कई क्वार्टर गिरने की स्थिति में हैं. इसके बावजूद भी मरम्मत का काम नहीं कराया जा रहा है, जबकि ऑफिसर्स क्लब और रेस्ट हाउस करगली में वर्ष में दो बार मरम्मत के नाम पर लाखों रुपये खर्च किए जा रहे हैं.
उन्होंने आरोप लगाया कि क्षेत्र के सिविल विभाग में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है और उच्च स्तरीय जांच के लिए सीवीओ को पत्र लिखने की बात कही। उन्होंने बीएंडके प्रबंधन से क्वार्टर और सड़कों की मरम्मत की मांग की है.