Homeबोकारोबेरमो: सीसीएल सीकेएस कार्यसमिति की बैठक में सदस्यता अभियान पर दिया गया...

बेरमो: सीसीएल सीकेएस कार्यसमिति की बैठक में सदस्यता अभियान पर दिया गया जोर

बेरमो: सीसीएल सीकेएस कार्यसमिति की बैठक में सदस्यता अभियान पर दिया गया जोर

Bermo: भारतीय मजदूर संघ से संबंद्ध सीसीएल कोलियरी कर्मचारी संघ के कार्यसमिति की बैठक बोकारो एन्ड करगली क्षेत्र के महिला मंडल करगली में सम्पन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सीसीएल सीकेएस के कार्यकारी अध्यक्ष रवीन्द्र कुमार मिश्रा तथा बैठक का संचालन सीसीएल सीकेएस के महामंत्री राजीव रंजन सिंह ने किया.  बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व सांसद  रविंद्र कुमार पाण्डेय और झारखंड प्रदेश संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार शामिल हुए. वहीं राजीव रंजन सिंह ने सभी क्षेत्रीय अध्यक्ष एवं सचिव से कार्य वृत्त लेते हुए सदस्यता बढ़ोतरी पर जोर दिया. संगठन मंत्री ब्रजेश कुमार ने भारतीय मजदूर संघ के रीति की जानकारी देते हुए कार्यकर्ताओं को अपने कर्तव्य का पालन करने ka निर्देश दिया. 

पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडे ने कहा कि भारतीय मजदूर संघ देश का नंबर वन संगठन है. आज पूरे देश के भारतीय मजदूर संघ की एक पहचान है. संघ अपने कामगारों का राष्ट्र हित, उद्योग हित और श्रमिक हित के नीति के तहत कार्य करते आ रही है. बीएंडके क्षेत्र के अघ्यक्ष राम निहोरा सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष विनय पाठक और एरिया सचिव दिलीप मारिक ने कहा कि संगठन हमेशा अपने श्रमिकों के हक अधिकार के लिए गंभीर रहता है. इकाई स्तर से लेकर कंपनी स्तर तक भारतीय मजदूर संघ अग्रणी भूमिका निभाता है. वेतन समझौता हो या अन्य सामाजिक सुरक्षा, कल्याण संबंधी मुद्दे, सभी मुद्दों का समाधान में भारतीय मजदूर संघ की अग्रणी भूमिका रहती है.

मौके पर पूर्व विधायक योगेश्वर महतो बाटुल, अरुण सिंह, संजय कुमार चौधरी, दिलीप मारिक, राम निहोरा सिंह, विनय पाठक,दिनेश पाण्डेय,अनिल सिंह ,संजय पांडेय,जय प्रकाश झा, माया कुमारी, संजय सिंह, शशि सिंह, निर्गुण महतो, मनोज कुमार, रामेश्वर मंडल, विशाल कुमार, दिलीप कुमार, शशि भूषण, विनय कुमार सिंह, कुलदीप, ललन मल्लाह, दिलीप गोस्वामी, शिव सिंह आदि उपस्थित रहे.

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!