HomeBlogबोकारो: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला से लेकर पंचायत तक योग दिवस...

बोकारो: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला से लेकर पंचायत तक योग दिवस मनाया गया

बोकारो: अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला से लेकर पंचायत तक योग दिवस मनाया गया

Bermo: आज पूरे देश में योग दिवस मनाया गया. इसी निमित बोकारो जिला मुख्यालय से लेकर पंचायत स्तर तक योग दिवस पर योगासन किया गया. बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर 12 स्थित पुलिस लाइन मैदान में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. यहां जिले के उपायुक्त विजया जाधव, एसपी पूज्य प्रकाश ने अन्य पदाधिकारी और कर्मचारियों के साथ योग दिवस मनाया. इस अवसर पर उपायुक्त ने कहा कि योग हमारी प्राचीन जीवन पद्धती है, योग से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है. वहीं एसपी ने कहा कि योग करने से शरीर चुस्त दुरुस्त और तंदुरूस्त रहता है.इस अवसर पर डीसी और एसपी ने पुलिस लाइन मैदान परिसर में पौधरोपण भी किया.

वहीं गोमिया बीडीओ महादेव महतो, सीओ प्रदीप कुमार महतो, पंचायत के जनप्रतिनिधि सहित अन्य कर्मचारियों ने आईईएल ग्राउंड में योगसन किया.

इधर गोमिया डिग्री कॉलेज, सवांग नेहरू क्रीड़ा स्थल परिसर में सत्यम स्पोर्ट्स ट्रस्ट स्वांग और सीआरपीएफ 154 डी बटालियन के तत्वाधान में योग किया गया. इस अवसर पर असिस्टेंट कमांडेड संजीव कुमार सरोज ने कहा की हम सभी जवानों को स्वस्थ रहना जरूरी होता है. इसलिए योग हमारे ड्यूटी का हिस्सा है. आप भी समय निकालकर रोजाना योग करें और स्वस्थ रहें. 

पिट्स मॉडर्न स्कूल गोमिया में भी अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उत्साह पूर्वक मनाया गया. इस अवसर पर पिट्स विद्यालय के प्राचार्य, उप प्राचार्या, शिक्षकगण एवं विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में हिस्सा लिया. इसी प्रकार डीएवी स्कूल स्वांग में अंतरराष्ट्रीय योग -दिवस काफी उत्साह और मनोयोग के साथ मनाया गया. इस मौके पर विद्यालय की प्राचार्या डी० बनर्जी ने योग को अपने दैनिक जीवन में शामिल करने का संदेश दिया.

गोमिया प्रखंड के गोमिया, पलिहारी गुरुडीह, सादम, होसिर, बांध, झिरकी, सरहचिया, कथारा, खम्हरा, ससबेड़ा, सवांग, हजारी, चतरो चट्टी, बड़की चिदरी, सियारी महुआटांड़, बेरमो के करगली, कथारा, जारंगडीह, बोकारो थर्मल सहित अन्य क्षेत्रों में योग दिवस मनाया गया.

RELATED ARTICLES

Most Popular