Homeबोकारोबोकारो: उपायुक्त ने चिकित्सक सुनील कुमार से पूछा स्पष्टीकरण, 24 घंटे के...

बोकारो: उपायुक्त ने चिकित्सक सुनील कुमार से पूछा स्पष्टीकरण, 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब

बोकारो: उपायुक्त ने चिकित्सक सुनील कुमार से पूछा स्पष्टीकरण, 24 घंटे के अंदर मांगा जवाब

Bokaro: बोकारो डीसी विजया जाधव ने ईएनटी के चिकित्सक डॉ सुनिल कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है. उन्हें 24 घंटे के अंदर जवाब मांगा गया है. बता दें कि
जिले में 21 जून से 15 जुलाई तक पेंशन, दिव्यांगता शिविर का आयोजन किया जा रहा है. शिविर में ई.एन.टी. रोग विशेषज्ञ, सदर अस्पताल बोकारो के डॉ सुनील कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया था. डा. सुनील कुमार शिविर में अनुपस्थित रह रहे है. इससे शिविर में शामिल होने वाले आमजनों को काफी परेशानी हो रही है. दिव्यांगता प्रमाण पत्र प्राप्त करने में भी ईएनटी से संबंधित दिव्यांगजनों को दिक्कत हो रही है. दूरभाष पर विभिन्न आमजनों, स्थानीय प्रतिनिधियों से प्राप्त शिकायतों पर उपायुक्त विजया जाधव ने डा. सुनील कुमार से स्पष्टीकरण पूछा है. इस बाबत कार्यालय द्वारा पत्र जारी कर दिया गया है, उन्हें 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण का जवाब समर्पित करने का निर्देश दिया है. उल्लेखनीय है कि, सर्वजन पेंशन योजना राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना है, अहर्ता पूर्ण करने वाले योजना का लाभ पाने से कोई भी वंचित नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन ने सभी प्रखंडों में अलग अलग तिथियों में शिविर का आयोजन किया है, ताकि दिव्यांगजनों की जांच के साथ उन्हें दिव्यांगता प्रमाण पत्र जारी करने की प्रक्रिया करते हुए उनसे पेंशन आवेदन प्राप्त किया जा सकें, लेकिन चिकित्सक के अनुपस्थित रहने से जिला प्रशासन का उद्देश्य प्रभावित हो रहा है. जानकारी हो कि, संबंधित चिकित्सक द्वारा पूर्व में भी सेवा त्याग के लिए आवेदन देकर कार्य से लंबी अवधि तक अनुपस्थित रहे हैं एवं पुनः योगदान कर सेवा में कार्यरत है. इससे स्पष्ट है कि सरकार के महत्वपूर्ण विकास योजनाओं के कार्यान्वयन में इनकी कोई अभिरूची नहीं है.

RELATED ARTICLES

Most Popular