बोकारो एसपी ने फुसरो में हुए गोलीकांड का लिया जायजा
बेरमो
फुसरो बाजार में स्वर्ण व्यवसायी के दुकान पर फायरिंग का जायजा लेने बोकारो के पुलिस अधीक्षक पूज्य प्रकाश गुरुवार को पहुंचे। एसपी के साथ एसआईटी और एटीएस की टीम भी शामिल थी. उन्होंने घटना स्थल का निरीक्षण किया. एसपी ने बुधवार को ज्ञान ज्वेलर्स तथा 17 मई को मोती अलंकार ज्वेलर्स में गोलीकांड की जांच की. उन्होंने फुसरो में आने वाले सभी मार्गों का निरीक्षण किया. इसके बाद स्थानीय पुलिस सहित दुकान संचालक से जानकारी ली. इसके अलावा युवा व्यवसायी संघ के अध्यक्ष वैभव चौरसिया, सचिव बैजू मालाकार, संरक्षक मो कलाम खान आदि से बात की. उन्होंने वार्ता कर मामले का जल्द उद्भेदन करने का आश्वासन दिया. पत्रकारों के साथ बात करते हुए उन्होंने बताया कि फुसरो में हो रहे गोली कांड की घटना को लेकर एसआईटी तथा एटीएस की टीम का गठन किया गया है. दोनों टीमें घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। जो भी दुकानदार को धमकी आदि मिली है उसकी भी जानकारी ली है. जल्द ही इस मामले में सारा उद्भेदन किया जाएगा.