Homeबोकारोबोकारो: गोदाम से निकला अनाज रास्ते से गायब, डीएसओ ने की...

बोकारो: गोदाम से निकला अनाज रास्ते से गायब, डीएसओ ने की जांच, मामला दर्ज

बोकारो: गोदाम से निकला अनाज रास्ते से गायब, डीएसओ ने की जांच, मामला दर्ज

Bokaro: चंदनकियारी में गोदाम से निकला अनाज रास्ते से गायब होने की शिकायत पर डीसी ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए थे। उन्होंने मामले की जांच के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी (डीएसओ) शालिनी खालखो को निर्देश दिया। डीएसओ ने प्राप्त निर्देश के आलोक में चंदनकियारी प्रखंड का दौरा कर पूरे प्रकरण की जानकारी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी (बीएसओ) चंदनकियारी सह अंचलाधिकारी रवि कुमार आनंद से लिया। उन्होंने दोषियों के संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया। जांच से संबंधित प्रतिवेदन डीएसओ द्वारा उपायुक्त को समर्पित किया जाएगा।

उधर, मामले में बीएसओ सह अंचलाधिकारी चंदनकियारी ने चंदनकियारी थाने में संबंधित मामले में संलिप्त सभी के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करवाया है। उन्होंने अपने आवेदन में लिखा है कि, माह जून 2024 का खाद्यान्न आवंटन के विरूद्ध चंदनकियारी गोदाम से रूपलाल दास, सहायक गोदाम प्रबंधक, चंदनकियारी के द्वारा बिल नं०-52, दिनांक 18 जून को मेहंदी महिला मण्डल समिति, आद्राकुडी, चंदनकियारी को SIO सं०-070295162024 के द्वारा अनाज उपलब्ध कराने के लिए आसिफ इकबाल, डोर स्टेप डिलेवरी, परिवहन अभिकर्ता, चंदनकियारी के वाहन सं०-JH05DG4375 वाहन का प्रकार 407 चालक का नाम-सुशान्त महतो को उपलब्ध कराया गया था। किन्तु उक्त अनाज संबंधित मेहंदी महिला मण्डल समिति, आदाकुडी, चंदनकियारी को उपलब्ध नहीं कराया गया। प्रथम दृष्टया जांच में कालाबाजारी का मामला प्रतित होता है।

इसको लेकर रूपलाल दास, सहायक गोदाम प्रबंधक, चंदनकियारी, आसिफ इकबाल, डोर स्टेप डिलेवरी, परिवहन अभिकर्ता, चंदनकियारी, मेहंदी महिला मण्डल समिति, जन वितरण प्रणाली विक्रेता, आद्राकुडी, चंदनकियारी एवं सुशान्त महतो, वाहन चालक के विरुद्ध Essential Commodities Act. 1955 तथा अन्य सुसंगत धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई करने की बात कहीं है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज (कांड सं. 129/24) कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

Most Popular