गोमिया: देवदास फुट वियर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का हुआ उद्घाटन
गोमिया
बोकारो जिला के गोमिया स्थित होसिर गांव में देवदास फुटवियर कंपनी के मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का उद्घाटन किया गया. यूनिट का उद्घाटन कंपनी के प्रोपराइटर के माता देवंती देवी ने किया. इस अवसर पर प्रोपराइटर महेंद्र कुमार ने बताया कि झारखंड का यह पहला फुटवियर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी है जो बोकारो जिला स्थापित किया गया. यहां लेदर से बने जूते, बैग, बेल्ट और लेडिस पर्स सहित अन्य समान का उत्पादन किया जाएगा. अब इस क्षेत्र के दुकानदारों को बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. उन्हें स्थानीय स्तर पर उत्तम क्वालिटी के जूते और अन्य समान मिल जाएगा. उन्हें ट्रांसपोर्टिंग खर्च भी बच जाएगा, जिससे वे सस्ते दामों पर अपने ग्राहकों को भी सस्ते दाम पर जूते चप्पल मिल जाएगा. मुख्य कार्यालय बोकारो में है. उद्घाटन समारोह में रमेश पासवान, धर्मनाथ, रेवत लाल, मदन, चंद्रदेव, जितेन्द्र कुमार, नारायण, देव आनंद सहित अन्य लोग मौजूद थे.