Homeबोकारोबोकारो जिला के सभी विधानसभा में 20 नवंबर को होगी वोटिंग, मतगणना...

बोकारो जिला के सभी विधानसभा में 20 नवंबर को होगी वोटिंग, मतगणना 23 नवंबर को

बोकारो जिला के सभी विधानसभा में 20 नवंबर को होगी वोटिंग, मतगणना 23 नवंबर को

अनंत/बेरमो
भारत निर्वाचन आयोग ने विधानसभा चुनाव 2024 की घोषणा कर दी है, जिसके तहत झारखंड के 34 गोमिया, 35 बेरमो, 36 बोकारो और 37 चंदनकियारी विधानसभा क्षेत्रों में मतदान 20 नवंबर 2024 को होगा।

चुनाव कार्यक्रम

अधिसूचना जारी: 22 अक्टूबर 2024

नामांकन की अंतिम तिथि: 29 अक्टूबर 2024

नामांकन की जांच: 30 अक्टूबर 2024

नाम वापसी की अंतिम तिथि: 1 नवंबर 2024

मतदान की तिथि: 20 नवंबर 2024

मतगणना: 23 नवंबर 2024

यह जानकारी जिला निर्वाचन पदाधिकारी एवं उपायुक्त विजया जाधव ने समाहरणालय सभागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में दी। मौके पर सभी आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

मतदाताओं का आंकड़ा

कुल मतदाता: 14,87,103

पुरुष: 7,65,024

महिला: 7,22,046

ट्रांसजेंडर: 33

दिव्यांग मतदाता: 18,731

85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता: 4,700
चुनाव आयोग ने बताया कि 27 अगस्त 2024 से अब तक 15,904 नए मतदाताओं को जोड़ा गया है।

मतदान केंद्रों की व्यवस्था

चारों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 828 भवनों में 1,581 मतदान केंद्र बनाए गए हैं:

गोमिया: 206 भवनों में 341 मतदान केंद्र

बेरमो: 213 भवनों में 355 मतदान केंद्र

बोकारो: 204 भवनों में 588 मतदान केंद्र

चंदनकियारी: 205 भवनों में 297 मतदान केंद्र

चुनाव संचालन की तैयारियाँ

मतगणना केंद्र: चास स्थित कृषि उत्पादन बाजार समिति (आईटीआई मोड़)

वज्रगृह एवं मतगणना केंद्र तैयार कर लिया गया है।

सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम और वीवीपैट का प्रयोग अनिवार्य होगा।

आचार संहिता लागू

अधिसूचना जारी होते ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गई है।

रात्रि 10 बजे से सुबह 6 बजे तक लाउडस्पीकर प्रतिबंधित रहेगा।

मतदान से 48 घंटे पूर्व चुनावी प्रचार और सभा पर रोक लगेगी।

सभी प्रत्याशियों को हलफनामा दाखिल करना होगा, जिसमें आपराधिक पृष्ठभूमि का विवरण देना अनिवार्य है।

चुनाव संबंधी शिकायत और निगरानी

हेल्पलाइन नंबर: 1950 (सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक)

सी-विजिल (C-VIGIL) ऐप से आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायतें दर्ज की जा सकती हैं, जिनका निपटारा 100 मिनट के भीतर किया जाएगा।

प्रमुख अधिकारी एवं तैयारियाँ

चुनाव संचालन के लिए 204 सेक्टर अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। नोडल अधिकारियों के ENCORE ID भी तैयार कर लिए गए हैं, ताकि अनुमति संबंधी निर्णय तेजी से लिए जा सकें।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त गिरजा शंकर प्रसाद, अपर समाहर्ता मुमताज अंसारी, एसडीओ चास प्रांजल ढांडा, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, ईवीएम नोडल अधिकारी मनोज कुमार, स्वीप नोडल अधिकारी शक्ति कुमार, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

चुनाव के दौरान सुचारू संचालन के लिए मीडिया कोषांग के सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

Most Popular