Homeबोकारोबोकारो डीसी कार्यालय में लगी आग, दमकल ने बुझाया

बोकारो डीसी कार्यालय में लगी आग, दमकल ने बुझाया

बोकारो डीसी कार्यालय में लगी आग, दमकल ने बुझाया

Bokaro: बोकारो डीसी ऑफिस के दूसरे तल पर स्थित निर्वाचन कार्यालय में मंगलवार की शाम को आग लग गई. आग लगने के कारण कार्यालय से धुआं निकलने लगा. घटना के समय बोकारो उपायुक्त और डीडीसी समेत सभी अधिकारी अपने कार्यालय में मौजूद थे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया.

आग बुझाने की कार्रवाई

आग लगने की सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंच गया और आग पर काबू पा लिया. शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण बताया जा रहा है. अग्निशमन कर्मियों के अनुसार, आग एक कंप्यूटर से शुरू हुई और धीरे-धीरे फैलकर सारा सामान जल गया.

अधिकारियों ने क्या कहा

जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शक्ति कुमार ने आग लगने की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आग लगने के समय सभी अधिकारी कार्यालय में मौजूद थे. फिलहाल कार्यालय में धुआं भरा हुआ है, जिसके कारण अंदर जाना संभव नहीं है. धुआं खत्म होने के बाद ही हालात का जायजा लिया जा सकेगा.

RELATED ARTICLES

Most Popular