बोकारो थर्मल: कंपनी के मनमानी के खिलाफ ठेका कर्मियों ने किया काम बंद
बोकारो थर्मल
डीवीसी बोकारो थर्मल परियोजना में स्क्रैप कटिंग का कार्य चल रहा है। इस काम को राधा टीएमटी कंपनी द्वारा की जा रही है. स्थानीय ठेका मजदूरों ने कंपनी के मजदूर विरोधी नीति के कारण शनिवार को काम बंद कर दिया. कार्य में लगे लगभग सैकड़ों की संख्या में मजदूरों का कहना था कि कंपनी यहां के स्थानीय मजदूरों के साथ सौतेला व्यवहार करती है.
जब मन करता है तो किसी भी मजदूर को भी काम से हटा देता है. किसी तरह का सुविधा नहीं देती है. मजदूरों ने आरोप लगाते हुए कहा कि पिछले दिनों इसी तरह एक मजदूर कार्य करने के दौरान चोटिल हो गया, मगर कंपनी के तरफ से किसी भी तरह का चिकित्सा सुविधा नहीं दिया गया. मजदूर अपने खर्चे से इलाज करा रहा है. साथ ही मजदूरों का कहना है कि कार्य के दौरान किसी भी तरह की सेफ्टी की सुविधा नहीं दी जाती, मन मानी तरीके से हाजरी दी जाती है. कंपनी यहां के स्थानीय मजदूरों के साथ शोषण कर रही है.