बोकारो : दोहरा हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
बोकारो
बोकारो स्टील प्लांट गेट नंबर-3 के पास स्थित जोशी कॉलोनी में बुजुर्ग दंपति की निर्मम हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। एसपी हरविंदर सिंह के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्या में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से खून से सना चाकू, खून लगा ईंट का टुकड़ा, खून से लथपथ कपड़ा और मृतक दंपति का टूटा हुआ की-पैड मोबाइल बरामद किया गया है।
मृतक बुजुर्ग दंपति जोशी कॉलोनी में चाय-पकौड़ी बेचने के साथ-साथ प्लांट में कैंटीन भी चलाते थे। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या व्यावसायिक रंजिश के कारण की गई।
एसपी ने बताया कि आरोपी ओमप्रकाश कुमार उर्फ ललुआ की दुकान मृतक दंपति की दुकान के ठीक सामने थी। ग्राहकों को लेकर अक्सर विवाद होता था, जिसे वह अपनी प्रतिष्ठा का मामला समझ बैठा था। इसी रंजिश में उसने अपने साथी रामचंद्र कुमार उर्फ बिट्टू के साथ मिलकर वारदात की योजना बनाई।
घटना वाली रात 30 नवंबर, दोनों आरोपी सिगरेट लेने के बहाने रात लगभग साढ़े नौ बजे दंपति के घर पहुंचे। दरवाजा खुलवाने के बाद कहासुनी हुई और आरोपी ओमप्रकाश ने ईंट से बुजुर्ग महिला पर वार कर दिया। इसके बाद दोनों घर में घुस गए और दंपति पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर उनकी हत्या कर दी।
एसआईटी द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई से मामले का पर्दाफाश हो गया है और दोनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं। पुलिस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।
