Homeबोकारोबोकारो: पंचायत के लोगों को योजनाओं का लाभ के लिए 11 से...

बोकारो: पंचायत के लोगों को योजनाओं का लाभ के लिए 11 से 20 जून तक कैंप आयोजित

बोकारो: पंचायत के लोगों को योजनाओं का लाभ के लिए 11 से 20 जून तक कैंप आयोजित

बेरमो

एक बार फिर जिला प्रशासन ने ग्रामीणों को केंद्र और राज्य सरकार के योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए 11 से 20 जून तक विशेष कैम्प का आयोजन किया गया है. इस कैम्प में केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण लाभुकों के हित में संचालित योजनाओं का लाभ से जोड़ा जाएगा. दरअसल सुदुरवर्ती क्षेत्र के अंतिम पायदान के लाभुकों तक लाभ पहुँचाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम आयोजित की जा रही है. मानना है कि कतिपय योजनाओं में आधार का बैंक खाता से मैपिंग नहीं होने के कारण ग्रामीण क्षेत्र के लाभुक सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित रह जाते हैं. इसी आलोक में जिला प्रशासन विभिन्न योजनाओं का लाभ ग्रामीण लाभुकों तक पहुँचाने, लाभुकों का बैंक खाता खुलवाने, बैंक खाते के साथ आधार का Mapping, Dormant Account को Active कराने एवं E-KYC से संबंधित कार्यों के लिए विभिन्न प्रखंडों में विशेष अभियान के तहत 11 जून मंगलवार से 20 जून तक कैम्प का आयोजन किया गया है.

छात्रवृति सहित इन योजनाओं का मिलेगा लाभ-

इस कैंप में छात्रवृत्ति योजना, मनरेगा योजना, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, विभिन्न पेंशन योजनाएं, अबुआ आवास योजना, आयुष्मान योजना, आपूर्ति योजना अंतर्गत राशन कार्ड, इसके अतिरिक्त कैम्प में विभिन्न पेंशन योजनान्तर्गत 50 से 60 वर्ष आयु वर्ग एवं 60 वर्ष से अधीक आयु वर्ग वाले लाभुकों का आवेदन तथा सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत छात्राओं से आवेदन प्राप्त करने से संबंधित कार्य किये जायेंगें. अग्रणी जिला प्रबंधक उक्त कैम्प में भाग लेने हेतु सभी शाखा प्रबंधक को पर्याप्त संख्या में बैंक खाता खोलने से संबंधित FORM, ई-केवाईसी से संबंधित मशीन एवं Form के साथ उपस्थित रहनें हेतु अपने स्तर से सूचित करेंगें. वहीं जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं जिला शिक्षा अधीक्षक, बोकारो के संबंधित पदाधिकारी छात्रवृत्ति योजना अन्तर्गत योग्य छात्र छात्राओं का बैंक खाता खोलने हेतु अपने स्तर से सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को सूचित करेंगे. ज्यादा से ज्यादा छात्र छात्राओं को उस कैम्प के माध्यम से लाभान्वित कराने हेतु कार्य करेंगे.

सामाजिक सुरक्षा कोषांग को निर्देश

सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, बोकारो  उक्त कैम्प के माध्यम से 50-60 वर्ष आयु वर्ग के सभी महिलाएँ एवं अनुसूचित जाति एवं जन जाति के पुरूष लाभुकों की भागीदारी सुनिश्चित की जायेगी. वहीं, 60 वर्ष से अधीक आयु वर्ग के सभी लाभुकों को पेंशन योजना से आच्छादित करने हेतु प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी ज्यादा से ज्यादा लाभुकों को कैम्प में भागीदारी सुनिश्चित करायेंगे. वहीं, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, बोकारो के जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अपने अधिनस्थ बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं महिला पर्यवेक्षिका के माध्यम से “सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना” एवं “मातृ वंदना योजना” अन्तर्गत लाभुकों को उक्त कैम्प में माध्यम से लाभान्वित कराने का काम करेंगे.

बैंक खाता से लिंक कराने की जिम्मेदारी

जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जे०एस०एल०पी०एस०, बोकारो सभी प्रखंड, पंचायत एवं राजस्व ग्रामों में स्वयं सहायता समुह के माध्यम से कैम्प का वृहद पैमाने पर प्रचार-प्रसार करायेंगे. स्वंय सहायता समूहों का बैंक से क्रेडिट लिकेंज कराने की कार्रवाई करायेंगें. नोडल पदाधिकारी-सह- वरीय लेखा पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बोकारो के सभी प्रखंडों में प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी के माध्यम से मनरेगा योजना के तहत कार्य की मांग करने वाले श्रमिकों का जॉबकार्ड एवं कार्य उपलब्ध करायेंगे. मनरेगा श्रमिकों का आधार का सिंडिंग बैंक खाते के साथ करायेगें. वैसे श्रमिक जिनका खाता ई-के०याई०सी० नहीं होने के कारण Inactive है. उसको बैंक के माध्यम से ई-के०वाई०सी० कराते हुए Active करायेंगें. बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत लाभुकों का आवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे. वहीं जिला आपूर्ति पदाधिकारी, बोकारो के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी के माध्यम से उक्त कैम्प में राशन कार्ड में नाम का सुधार, नया नाम जोडने से संबंधित आवेदन प्राप्त करेंगे. साथ ही राशन योजना से संबंधित लाभुकों का बैंक खाता के साथ आधार सिंडींग का कार्य भी सुनिश्चित करेगें.

अबुआ आवास, आयुष्मान और किसान के लिए-

परियोजना पदाधिकारी, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, बोकारो के सभी प्रखंडों में प्रखंड समन्वयक के माध्यम से उक्त कैम्प में अबुआ आवास योजना के चयनित लाभुकों का बैंक खाता से आधार का मैप कराना सुनिश्चित करेंगें. वहीं जिला पंचायत राज पदाधिकारी, बोकारो कैम्प में ज्यादा से ज्यादा लाभुकों की भागीदारी हो, इस हेतु सभी पंचायतों के मुखिया से आदि से समन्वय स्थापित कर, कैम्प की जानकारी उपलब्ध करायेगें. जिला कृषि पदाधिकारी, बोकारो एटीएम एवं बीटीएम के माध्यम से उक्त कैम्प में ज्यादा से ज्यादा किसान लाभुकों को के०सी०सी० से आच्छादित कराने हेतु आवेदन प्राप्त करेंगे. साथ ही बैंक से समन्वयक स्थापित करते हुए आवेदन की स्वीकृति हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई करेंगे. वहीं, सिविल सर्जन, बोकारो प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी एवं अधिनस्थ कर्मियों के माध्यम से उक्त कैम्प में योग्य लाभुकों का आयुष्मान कार्ड हेतु आवेदन प्राप्त करेंगे तथा कैम्प में मेडिकल चेकअप की व्यवस्था सुनिश्चित करायेंगे. सभी सी०एस०सी० मैनेजर कैम्प के दौरान प्रज्ञा केन्द्र के माध्यम से विभिन्न योजना के लाभुकों का आधार कार्ड बनायेगें. वैसे लाभुक जिनका आधार कार्ड में नाम, जन्म तिथि, पता तथा अन्य में सुधार की आवश्यकता हो तो सुधार की कार्रवाई भी सुनिश्चित करायेगें.

RELATED ARTICLES

Most Popular