Homeबोकारोबोकारो: बालीडीह थानाक्षेत्र के दूधीमाटी में महिला का अधजला शव बरामद

बोकारो: बालीडीह थानाक्षेत्र के दूधीमाटी में महिला का अधजला शव बरामद

बोकारो: बालीडीह थानाक्षेत्र के दूधीमाटी में महिला का अधजला शव बरामद

Bokaro: बोकारो जिले के बालीडीह थाना अंतर्गत राधानगर पंचायत के दूधीमाटी क्षेत्र के एक निर्माणाधीन घर से शनिवार सुबह करीब 30 वर्षीय महिला का अधजला शव पुलिस ने बरामद किया. शव इतना जला हुआ था कि उसकी पहचान करना मुश्किल हो रहा है. जानकारी के अनुसार, शव किष्टो बाउरी के निर्माणाधीन मकान से मिला है.

घटना की सूचना पर पहुंचे डीएसपी मुख्यालय अनिमेष कुमार गुप्ता ने बताया कि शव एक-दो दिन पुराना है. आसपास के ग्रामीणों से शव के संबंध में जानकारी ली जा रही है. यह मामला हत्या का है या कोई हादसा, फिलहाल कुछ कहा नहीं जा सकता. पुलिस हत्या का मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच करेगी.

इधर, राधानगर पंचायत के बगल स्थित चैनपुर पंचायत के झोपड़ियों से एक महिला के लापता होने की सूचना है. इस संबंध में लापता महिला के परिजनों ने आकर शव को देखा, लेकिन उसकी स्थिति इतनी दयनीय है कि पहचान पाना मुश्किल हो रहा है. सूत्रों के अनुसार, परिजन महिला के चप्पल को पहचान रहे हैं. हालांकि, पुलिस अभी और भी तथ्यों को जुटाने की कोशिश में लगी है.

RELATED ARTICLES

Most Popular