Homeबोकारोबोकारो में बर्ड फ्लू (H5N1) की पुष्टि, 10 किमी तक कुक्कुट उत्पादों...

बोकारो में बर्ड फ्लू (H5N1) की पुष्टि, 10 किमी तक कुक्कुट उत्पादों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध

बोकारो में बर्ड फ्लू (H5N1) की पुष्टि, 10 किमी तक कुक्कुट उत्पादों की खरीद-बिक्री पर प्रतिबंध

डेस्क/सुरेन्द्र

बोकारो जिले में बर्ड फ्लू (H5N1 एवियन इन्फ्लुएंजा) की पुष्टि हुई है। राजकीय कुक्कुट प्रक्षेत्र, बोकारो में जांच किए गए नमूनों में इस खतरनाक वायरस की मौजूदगी पाई गई है। इसके मद्देनजर प्रशासन ने कड़े कदम उठाते हुए संक्रमित क्षेत्र से 10 किलोमीटर की परिधि में किसी भी जिंदा या मृत कुक्कुट, कुक्कुट उत्पाद एवं अंडे की खरीद-बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

प्रशासन अलर्ट मोड में

बोकारो की उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव के निर्देश पर जिला प्रशासन और पशुपालन विभाग अलर्ट मोड में आ गए हैं। जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ. मनोज मणी ने जानकारी दी कि इस संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए कुक्कुट एवं अंडे के परिवहन पर भी अगले आदेश तक रोक लगा दी गई है।

रेपिड रिस्पांस टीम सक्रिय

बर्ड फ्लू की रोकथाम के लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर रेपिड रिस्पांस टीम (RRT) एवं क्विक रिस्पांस टीम (QRT) गठित की गई है। इन टीमों द्वारा प्रभावित क्षेत्रों में सैंपल जांच की जा रही है और लगातार निगरानी रखी जा रही है।

मुर्गी पालकों से सतर्क रहने की अपील

जिला पशुपालन विभाग ने मुर्गी पालकों से अपील की है कि यदि उनके क्षेत्र में मुर्गियों या कुक्कुट पक्षियों की अचानक मौत होती है, तो वे तुरंत इसकी सूचना जिला एवं प्रखंड स्तरीय RRT और QRT टीमों को दें।

प्रशासन की सख्त चेतावनी: इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

error: Content is protected !!