बोकारो में सघन वाहन जांच अभियान, 15 वाहनों से 3.50 लाख का जुर्माना वसूला
अनंत/डेस्क
बोकारो के बालीडीह टोल प्लाजा पर परिवहन विभाग द्वारा बुधवार को सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। इस दौरान कुल 40 वाहनों की जांच की गई, जिसमें 15 वाहनों पर परिवहन नियमों के उल्लंघन को लेकर 3.50 लाख रुपये का जुर्माना वसूला गया।
उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर जिला परिवहन पदाधिकारी (DTO) वंदना सेजवलकर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। जांच के दौरान रिफ्लेक्टिव टेप की कमी, ओवरलोडिंग, टैक्स बकाया और ट्रैक्टर का निबंधन फेल होने जैसी गड़बड़ियों के कारण 15 वाहनों पर कार्रवाई की गई।
डीटीओ ने बताया कि कुछ वाहनों को सीज भी किया गया है और आगे भी परिवहन नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क सुरक्षा और नियमों के पालन को सुनिश्चित करना है।
जिला प्रशासन ने वाहन मालिकों से अपील की है कि वे सभी दस्तावेजों को अद्यतन रखें और परिवहन नियमों का पालन करें, अन्यथा कार्रवाई जारी रहेगी।